24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात जुलाई को कई ट्रेनें रहेंगी रद्द व कई का बदलेगा रूट

दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल में विकास कार्य को लेकर परिचालन रहेगा प्रभावित

बोकारो. दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल में विकास के कार्य के लिए सात जुलाई को ट्रैफिक -सह-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन किया गया है. जानकारी के अनुसार तुपकाडीह-राजाबेरा खंड के बीच एलसी गेट संख्या-एमआर-45 के स्थान पर नार्मल हाइट सब-वे के निर्माण के लिए नौ घंटे (09:15 सुबह से 18:15 रात्रि) तक और बोकारो स्टेशन पर पैदल ऊपरी पल का गार्डर स्थापित करने के लिए नौ घंटे का व पुरुलिया – कोटशिला खंड के बीच एलसी गेट संख्या-पीके-07 के स्थान पर लिमिटेड हाइट सब-वे के निर्माण के लिए 05.30 घंटे (09:15 सुबह से 02:45 दोपहर) तक का ट्रैफिक -सह-पावर ब्लॉक सात जुलाई को लिया गया है. ऐसे में कई ट्रेन रद्द की गयी है. ट्रेन संख्या 18019/18020 (झारग्राम-धनबाद-झारग्राम) मेमू एक्सप्रेस, 13503/13504 (वर्धमान-हटिया-वर्धमान) मेमू एक्सप्रेस, 13319/13320 (दुमका-रांची-रांची) एक्सप्रेस व 08695/08696 (बोकारो-रांची-बोकारो) मेमू एक्सप्रेस रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18013/18014 (हावड़ा-बोकारो-हावड़ा) एक्सप्रेस 07 जुलाई को आद्रा में ही शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड/शॉर्ट ऑरिगिनटेड होगी. इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा- बोकारो- आद्रा के मध्य रदद् रहेगी. इसके अलावा मार्ग परिवर्तन करते हुए ट्रेन संख्या 13351 (धनबाद-अल्लापुजा ) एक्सप्रेस सात को चंद्रपुरा-बोकारो-मुरी के बजाय चंद्रपुरा-बरकाखाना-मुरी, 12818 (आनंद विहार-हटिया झारखंड स्वर्णजयंती ) एक्सप्रेस छह जुलाई को गया- चंद्रपुरा- बोकारो-मुरी के बजाय टोरी-लोहरदगा-रांची, 02831 (धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल) एक्सप्रेस सात जुलाई को चंद्रपुरा-बोकारो-मुरी के बजाय चंद्रपुरा-बरकाखाना-मुरी व 12801/12802 (पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम ) एक्सप्रेस छह जुलाई को पुरुलिया-बोकारो-गोमो के बजाय पुरुलिया-अनारा-भोजुडीह-गोमो के रास्ते चलेगी. साथ ही ट्रेन संख्या 12817 (हटिया-आंनद विहार एक्सप्रेस) सा जुलाई को हटिया 90 मिनट से, 18625 (पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस) को पूर्णिया कोर्ट से 120 मिनट, 18639 (आरा-रांची एक्सप्रेस) को आरा से 60 मिनट व 17006 (रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस) रक्सौल से 60 मिनट से पुनः निर्धारित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें