25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज हवा से गिरे कई पेड़

तेज हवा से गिरे कई पेड़

फुसरो. गुरुवार की रात दो घंटे हुई बारिश के कारण गर्मी से बेहाल लोगों को राहत मिली है. लेकिन तेज हवा के कारण कई जगह पेड़ गिर गये. बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई. ढोरी स्टाफ क्वार्टर में एक विशाल पीपल का पेड़ गिरने से कैलाश कुमार पांडेय केा आवास का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. संयोग से उस समय कमरे में कोई नहीं था. फुसरो-कथारा हीरक रोड में रामनगर के पास एक हाइवा तेज हवा के कारण असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गया. करगली गेट में सीआइएसएफ कैंप, रीजनल कॉलोनी ढोरी, करगली महिला मंडल, जेएसएम कॉलेज के समीप आधा दर्जन से अधिक पेड़ टूट कर सड़क पर गिर गये8, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. इधर, बाटागली, ब्लॉक कॉलोनी, रहीमगंज आदि क्षेत्रों में नालियों की सफाई नहीं होने से बारिश का पानी सड़कों पर बहने लगा. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई. वहीं तेज हवा व मूसलाधार बारिश से सीसीएल और झारखंड सरकार की बिजली गुल रही. जिस कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. झारखंड सरकार की बिजली रात लगभग दो बजे आयी और सीसीएल की बिजली शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे आयी.

गोमिया.

गोमिया क्षेत्र के कई जगह पेड़ गिर गये. स्वांग न्यू माइनस में खेमन महतो के बंद आवास पर जामुन का पेड़ गिर गया. इससे आवास का बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त हो गया. टहनियों की चपेट में आने से बगल के बिनोद साव के आवास की एस्बेस्टस शीट टूट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें