कसमार के खैराचातर व बगियारी में माओवादियों ने की पोस्टरिंग

भाकपा माओवादी नेता नेता जया हेंब्रम, शांति कुमारी डॉ पांडेय व उनके रिश्तेदारों की गिरफ्तारी के विरोध में 25 जुलाई को झारखंड और बिहार बंद को सफल बनाने का आह्वान

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 11:16 PM

कसमार. प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने कसमार थाना क्षेत्र के खैराचातर व बगियारी में सोमवार को रात को पोस्टरिंग की. मंगलवार की सुबह पोस्टर देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार, खैराचातर के सरकारी अस्पताल की दीवार व एक गुमटी के अलावा मंगलचंडी मंदिर से सटे बगियारी के नवनिर्मित किसान प्रशिक्षण केंद्र के दरवाजे पर माओवादियों ने पोस्टरिंग की. पोस्टर में कहा गया है कि भाकपा माओवादी नेता नेता जया हेंब्रम, शांति कुमारी डॉ पांडेय व उनके रिश्तेदारों की गिरफ्तारी के विरोध में 25 जुलाई को झारखंड और बिहार बंद को सफल बनाने का आह्वान किया गया है, मंगलवार की सुबह इसकी सूचना मिलने के बाद कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो अपने पुलिस दल के साथ खैराचातर व बगियारी पहुंचे. हालांकि पुलिस का कहना है कि उन्हें कहीं भी पोस्टर नहीं मिला. थाना प्रभारी ने किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है. उन्होंने बताया कि जब वे पोस्टर देखे ही नहीं तो इसमें किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी जा सकती है.

दो माह पहले लोकसभा चुनाव के समय भी हुई थी पोस्टरिंग :

मालूम हो कि इससे पहले 18 मई की रात को लोकसभा चुनाव के दौरान भी खैराचातर बाजार की एक गुमटी एवं कसमार-पेटरवार मुख्य पथ में एक बंद घर के दरवाजे पर भी माओवादियों ने पोस्टरिंग की थी व जगह-जगह पर्चा फेंके थे. दो माह म अंदर दोबारा पोस्टरिंग की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version