Loading election data...

बीएसएल के आवासों की मैपिंग शुरू, कब्जाधारियों में हड़कंप

कब्जा मुक्त होगा बीएसएल का क्वार्टर, मेसर्स एचएससीएल निष्पादित कर रही कार्य

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 11:25 PM

बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के आवासों की मैपिंग का कार्य सोमवार से सेक्टर 12 ए से शुरू हुआ. यह कार्य मेसर्स एचएससीएल की ओर से निष्पादित किया जा रहा है. इसके लिए नियुक्त एजेंसी के प्रतिनिधि बीएसएल के सभी आवासों पर मैपिंग के लिये जायेंगे. प्रतिनिधि अपनी पहचान–पत्र जो जांच करने वाली एजेंसी व नगर प्रशासन के अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित है, के साथ आवासों में जा रहे हैं और क्वार्टर में रहने वाले के बारे में वांछित जानकारी जमा कर रहे हैं. आवास मैपिंग शुरू करने से पूर्व इसकी सूचना अखबार के माध्यम से सार्वजनिक तौर पर बीएसएल के आवासधारियों को दे दी गयी थी. मैपिंग शुरू होने से कब्जाधारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

सहयोग की अपील

बीएसएल प्रबंधन ने अपील की है कि इस कार्य में प्रबंधन का सहयोग करें. इस संदर्भ में किसी भी जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 06542-280496, 06542- 280418 व 06542-240578 पर संपर्क किया जा सकता है. बीएसएल के कितने क्वार्टरों पर कब्जा है, कब से कब्जा है, किसने कब्जा किया है, आवास में कौन रह रहा है…आदि ऐसे कई सवालों की प्वाइंट टू प्वाइंट जानकारी क्वार्टरों की मैपिंग से एकत्र की जायेगी.

कब्जाधारियाें की मिलेगी जानकारी

क्वार्टरों की मैपिंग करने वाले प्रतिनिधियों के पास एक पहचान-पत्र होगा, जो जांच करने वाली एजेंसी व नगर प्रशासन (क्षेत्रीय सेवाएं) के अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित होगा. पहचान-पत्र में प्रतिनिधि का व्यक्तिगत विवरण, आधार संख्या अंकित होगा, जिसे उन्हें अपने साथ रखने का निर्देश दिया गया है. प्रतिनिधियों का सारा विवरण नगर प्रशासन विभाग के नोटिस बोर्ड व सुरक्षा विभाग के कंट्रोल रूम में उपलब्ध रहेगा. मैपिंग से क्वार्टरों में कब्जा कर रह रहे लोगों की जानकारी मिलेगी. कब्जा से ना सिर्फ वैधानिक तौर पर रहने वाले नियमित व रिटायर्ड कर्मचारी परेशान है, बल्कि पूरा प्रबंधन परेशान है.

क्वार्टर में रहने वालों के लिए प्रबंधन की अपील :

बीएसएल के नियमित कर्मी है, तो मेडिकल कार्ड या गेट-पास की छायाप्रति आवास में उपलब्ध रखें. उक्त डॉक्यूमेंट नहीं होने की स्थिति में मोबाइल द्वारा लिया गया फोटो दिखा सकते है. आवास लीज पर है, तो बिजली बिल, पट्टेधारी का आधार व पैन कार्ड का स्वप्रमाणित प्रति व संभव हो, तो आवास में स्वयं या परिवार के कोई सदस्य जिनका नाम पृथक्करण आदेश में हो, उपलब्ध रहें. आवास लाइसेंस है, तो वर्तमान तक लाइसेंस नवीकरण का रसीद, बिजली बिल, आधार व पैन कार्ड का स्वप्रमाणित प्रति व संभव हो तो आवास में स्वयं या परिवार के कोई सदस्य, जिनका नाम पृथक्करण आदेश में हो, उपलब्ध रहें. बीएसएल कर्मी नहीं है, तो नियोक्ता द्वारा प्रदान पहचान-पत्र की प्रति, आवास आवंटन की प्रति, आवास किराया व बिजली बिल के वर्तमान समय तक के भुगतान की रसीद, आवंटित आवासधारी के आधार व पैन कार्ड का स्वप्रमाणित प्रति रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version