Loading election data...

पार्किंग के लिए नये सिटी सिटी सेंटर में स्थल की मैपिंग

सिटी सेंटर में होगा पार्किंग का इंतजाम, बाजार में नहीं लगेगा जाम

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2024 11:38 PM

बोकारो.

बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से पुराने व नये सिटी सेंटर में 10-10 हजार स्क्वायर मीटर का दो पार्किंग स्टैंड बनाया जायेगा. पार्किंग के लिए शुक्रवार को नये सिटी सिटी सेंटर में स्थल की मैपिंग की गयी. यहां उल्लेखनीय है कि इससे पहले पार्किंग के लिए 18 मार्च को पुराने सिटी सेंटर में स्थल की मैपिंग की गयी थी. यानी सिटी सेंटर में पार्किंग का इंतजाम होगा. इससे बाजार में सुबह-शाम जाम नहीं लगेगा. शुक्रवार को लैंड एंड एसेट के महाप्रबंधक एके सिंह नये सिटी सेंटर दल-बल के साथ पहुंचे और पार्किंग स्थल की मैपिंग की. मैपिंग कार्य के बाद टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू होगी. सिटी सेंटर बाजार में लोगों के लिए पार्किंग की सुविधा बहाल हो जायेगी. बीएसएल के अधिशासी निदेशक-कार्मिक एवं प्रशासन राजन प्रसाद के दिशा-निर्देश व नेतृत्व में नगर सेवा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार व लैंड एंड एसेट के महाप्रबंधक एके सिंह पार्किंग स्थल की योजना को मूर्त रूप देने में जुटे है.

सिटी सेंटर में नहीं है पार्किंग :

यहां उल्लेखनीय है कि सिटी सेंटर में पार्किंग का इंतजाम नहीं है. इस कारण, बाजार में हर दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. खासकर, शाम में बाजार में पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है. यह समस्या बाजार में लंबे अरसे से है. अभी सिटी सेंटर में कोई भी ऐसा स्थान नहीं है, जहां पर वाहनों को खड़ा किया जा सके. वाहनों के पार्किंग के लिए स्थान न होने के कारण लोग मनचाही जगह पर बेतरतीब दोपहिया व चारपहिया वाहन खड़े कर देते हैं. बेतरतीब वाहन जाम का कारण व लोगों की परेशानी का सबब बनते हैं.

अब सेक्टर-05 हटिया के पास पार्किंग स्थल के लिए होगी स्थल की मैपिंग :

पुराने व नये सिटी सेंटर के साथ-साथ सेक्टर-05 हटिया के पास भी 8,000 स्क्वायर मीटर का पार्किंग स्थल बनेगा. यहां भी बीएसएल की ओर से जल्द हीं पार्किंग स्थल के लिए मैपिंग की जायेगी. यहां प्रत्येक बुधवार व शनिवार को सब्जी का बाजार लगता है. पार्किंग स्थल नहीं होने के कारण उक्त दोनों दिन लोग सड़क पर हीं दोपहिया-चारपहिया वाहन खड़ा कर देते है. इससे यहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. बोकारो वासियों ने उक्त तीन स्थानों पर पार्किंग स्टैंड के लिये बीएसएल प्रबंधन की पहल का स्वागत किया है.

Next Article

Exit mobile version