Bokaro News : सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि के लिए पैदल मार्च
Bokaro News :बोकारो पावर सप्लाई कंपनी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 का रविवार को पदयात्रा के साथ समापन हुआ.
Bokaro News : बोकारो पावर सप्लाई कंपनी में 28 अक्तूबर से तीन नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 मनाया गया. रविवार को ‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’ बैनर के साथ कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने गांधी चौक से प्रशासनिक भवन तक जागरूकता फैलाने के लिए पैदल मार्च किया. मौके पर मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन ) आरआर सिन्हा ने कहा : जब हम अपने कार्य को सतर्क रहते हुए सुचारू रूप से करेंगे, तभी हमारा भारत समृद्धि की ओर अग्रसर होगा. जब हम सभी सत्यनिष्ठ रहकर कार्य करेंगे तो देश की प्रगति में योगदान दे सकेंगे. इसके लिए जागरूकता जरूरी है.
निबंध, क़्विज व सुझाव प्रतियोगिता :
सतर्कता सप्ताह के दौरान निबंध, क़्विज व सुझाव प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. सभी प्रतियोगिताओं का विषय था : “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि”. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. समारोह में सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया.इनकी रही सहभागिता :
आरआर सिन्हा, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन), वी अग्रवाल, सीजीएम इंचार्ज (पावर प्लांट), अशोक कुमार दास, सीजीएम (मटेरियल मैनेजमेंट) निशाकर पटनायक, सीजीएम (मेंटेनेंस) सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. समारोह का संचालन सतर्कता पदाधिकारी अतीक अख्तर ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है