कसमार में बनेगा मार्केट कॉम्प्लेक्स, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ : डॉ लंबोदर महतो

गोमिया विधायक ने किया मार्केट कॉम्प्लेक्स, गाय शेड, पोल्ट्री शेड व सड़क निर्माण का शिलान्यास

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 11:21 PM

कसमार. गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो व स्थानीय जिप सदस्य अमरदीप महाराज ने बुधवार को डीएमएफटी मद से तीन करोड़, 13 लाख की लागत से बनने वाले मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसके अलावा कसमार पेटरवार मार्ग पर फार्म टांड़ में भी डीएमएफटी मद से बनने वाले गाय शेड, पोल्ट्री शेड व सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. विधायक डॉ महतो ने कहा कि कसमार स्कूल चौक में वर्षों से झोपड़ी बनाकर दुकान चलाने वाले ग्रामीणों को मार्केट कॉम्प्लेक्स बन जाने से स्थायी दुकान की सुविधा मिल जायेगी. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ कसमार स्कूल चौक का सौंदर्यीकरण भी बढ़ जायेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही कसमार में अन्य कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा. इस दौरान बताया गया कि कसमार के फॉर्म टांड़ में आजीविका मिशन द्वारा संचालित विभिन्न समूहों की ओर से संचालित कार्यों में गाय शेड, पोल्ट्री शेड समेत पथ निर्माण से महिला समूहों को कई तरह की सुविधा उपलब्ध होगी. मौके पर जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज ने बताया कि उक्त योजना जिला परिषद की ओर से अनुशंसा की गई है. उक्त योजना के निर्माण कार्य हो जाने से कसमार के दुकानदारों की पुरानी मांग अब पूरी हो जाएगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, गर्री पंचायत की मुखिया गीता देवी, धनलाल कपरदार, कसमार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार महतो, पंसस प्रतिनिधि राजेश कपरदार, संवेदक दीपक सिंह, बैद्यनाथ महथा, मुफीज अंसारी, जेई स्वर्णजीत कुमार, सूरज जायसवाल, राजू महतो, लक्ष्मण महतो, कृष्ण मोहन चौबे, सुमित महतो, विकास पांडेय, अरशद हुसैन, जगेश्वर प्रजापति, धीरेंद्र प्रजापति, भागीरथ प्रजापति, निरंजन जायसवाल समेत अन्य दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version