विवाहिता की मौत, दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज

कसमार थाना क्षेत्र के हिसीम गांव का मामला, मृतका के भाई ने ससुरालवालों पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 11:03 PM

कसमार. कसमार थाना क्षेत्र के हिसीम गांव में शनिवार की सुबह एक विवाहिता की मौत हो गयी. इस संबंध में मृतका के भाई जरीडीह प्रखंड के मंजूरा (तिलैया) निवासी प्रदीप कुमार महतो (पिता दुर्गा महतो) ने शाम को कसमार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर ससुराल वालों पर दहेज के लिए जहर खिलाकर उसकी बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी में बताया है कि उनकी बहन नेहा कुमारी (26 वर्ष) की शादी करीब एक वर्ष पहले हिसीम निवासी बीरबल महतो के पुत्र हरिहर महतो के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी. शादी के समय उपहार स्वरूप नकद तीन लाख रुपये, एक लाख रुपये के जेवरात व अन्य सामान दिये गये थे. आरोप लगाया है कि शादी के कुछ माह बाद उसके पति हरिहर महतो, सास रबनी देवी, ससुर बीरबल महतो, भैसुर अजय कुमार महतो व गोतनी प्रीति देवी उनकी बहन को दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. बताया है कि इसको लेकर गांव के सगे-संबंधियों के साथ मिलकर पंचायती भी की गयी थी, जिसे उसके ससुराल के लोग मानने को तैयार नहीं हुए. बाद में पता चला कि उनकी बहन को कुछ आंतरिक कारणों से उसकी गोतनी भी मारना चाहती थी. प्राथमिक में बताया गया है कि नौ अगस्त को सुबह छह बजे उनकी बहन ने फोन पर सूचना दी कि उसके पति, ससुर, सास, भैसुर उसे जान से मारना चाहते हैं. इस सूचना के बाद उनकी मां और पिता बहन से मिलने जाने लगे. इस बीच पता चला कि उसे जैनामोड़ के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है. अस्पताल में उनकी बहन ने मां को बताया कि उसके पति, भैसुर, सास, ससुर व गोतनी ने जबरन जहर खिला दिया है. वे सभी उसे जान से मारना चाहते हैं. इस घटना को छुपाने के लिए उनकी मां व पिता को वे लोग थाना भी नहीं जाने दिया. बताया है कि शनिवार की शाम को पांच बजे यह सूचना मिली कि उनकी बहन की मृत्यु हो गयी है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बहन को जहर देकर मार दिया गया है और प्रशासन को सूचना दिये बिना शव को घर ले जाया गया है. इधर, कसमार पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version