बांधडीह में विवाहिता की मौत, पति गिरफ्तार
जरीडीह थाना क्षेत्र की घटना, मायकेवालों ने ससुरालवालों पर लगाया गला दबाकर हत्या करने का आरोप
जैनामोड़. जरीडीह थाना क्षेत्र के बांधडीह निवासी अजय कुमार की पत्नी सुमित्रा देवी (28 वर्ष) की शनिवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. इस संबंध में सुमित्रा देवी की मां पिंड्राजोरा थाना काशीझरिया निवासी बुलकी देवी (पति गणेश महतो) ने जरीडीह थाना में ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने मामले में पति अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. बुलकी देवी ने आवेदन में बताया है कि वर्ष 2022 में बांधडीह निवासी दुर्गाचरण महतो के पुत्र अजय कुमार से पुत्री की शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले हमेशा पैसे की मांग करते रहते थे. कुछ माह पूर्व 35 हजार नकद व 15 हजार ऑनलाइन दामाद अजय को दिया गया था. बाकी आश्वासन दिया गया था. इसके बाद भी प्रताड़ित किया जाता रहा. बुलकी देवी ने कहा कि ससुराल वालों ने बताया कि आपकी पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी पति ने बताया कि बीती रात को घर में झगड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को अहले सुबह रेफरल अस्पताल जैनामोड़ से जब्त किया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. मृतका की 14 माह की एक पुत्री है. मृतका चास प्रमुख बेला देवी की छोटी बहन थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है