चंदनकियारी.
बरमसिया पुलिस ने ओपी क्षेत्र के कोड़िया पंचायत अंतर्गत केहरडीह गांव में एक विवाहिता का शव उसके कमरे से संदेहास्पद स्थिति में फंदे से लटकता हुआ बरामद किया है. मृतका काजल देवी(21 वर्ष) का मायके धनबाद जिला अंतर्गत बाघमारा के बकसपुरा गांव में है. मृतका की मां अलका देवी ने दामाद जगदीश पांडे के अलावा ससुराल के अन्य कई सदस्यों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. काजल ने अपनी शादी के छठे सालगिरह के दिन गुरुवार को फंदे से झूल कर जान दे दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगा कर केस दर्ज कराया :
मृतका की मां ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि छह वर्ष पूर्व 26 अप्रैल 2018 को केहरडीह के कृष्ण देव पांडेय के पुत्र जगदीश पांडे से शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन के बाद से ही दामाद और ससुराल वालों द्वारा दहेज में दो लाख रुपये नकद और बाइक की मांग को लेकर उनकी पुत्री को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ित किया जाता था. उन्होंने दहेज के लिए अपनी पुत्री को हत्या कर साड़ी से लटका देने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने समधी कृष्ण देव पांडेय, समधन महेशरी देवी व पुत्री के दो देवर रंजीत पांडेय और अशोक पांडेय पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका की मां ने कहा है कि उनकी बेटी का शव जमीन से टिका हुआ था और फंदे में गांठ भी नहीं लगी हुई थी. इसके पूर्व उनके पुत्री को ससुराल वालों ने गर्म सरिया से जलाने कर मारने की कोशिश की गई थी. पुत्री के शरीर में चोट का निशान था. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है