18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिखों के पांचवें गुरु का शहीदी दिवस मना

सिखों के पांचवें गुरु का शहीदी दिवस मना

कथारा. सिखों के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जुन देव का शहीदी दिवस सोमवार को मनाया गया. कथारा व जारंगडीह स्थित गुरुद्वारा सभा में सुखमनी साहिब का पाठ और सबद कीर्तन हुआ. मुख्य चौक में गुरुद्वारा कमेटी द्वारा स्टॉल लगा कर लोगों को शरबत पिलाया गया और प्रसाद के रूप में चना व हलवा का वितरण किया गया. कथारा में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गुरुनाम सिंह, सचिव गुरमीत सिंह, सतनाम सिंह, निशान सिंह, अमनदीप सिंह, संदीप सिंह, हैप्पी सिंह, कमलजीत सिंह, लखवीर सिंह, सुरजीत सिंह, गुरुप्रीत सिंह और जारंगडीह में रणधीर सिंह, सुरजीत सिंह, शर्दूल सिंह, राजकुमार सिंह, अवतार सिंह, नरेंद्र सिंह, रॉकी सिंह, चीकू सिंह, गुलशन सिंह, सतपाल सिंह, राज सिंह, बंटी सिंह, हरजीत सिंह आदि का आयोजन में सराहनीय योगदान रहा.

फुसरो.

जवाहर नगर स्थित गुरुद्वारा में पाठ के बाद संगत के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. महिलाओं ने सबद कीर्तन किया. फुसरो चार नंबर मुख्य मार्ग के सुभाष नगर डंपिंग के पास छबील लगा कर राहगीरों के बीच शरबत तथा चना का प्रसाद बांटा गया. मौके पर सरन सिंह राना, तरसेन सिंह, मनप्रीत सिंह, करमदीप सिंह, हैप्पी सिंह, हिरो सिंह, सन्नी सिंह, राजा तिवारी आदि थे. करगली बाजार गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार की समाप्ति के बाद लोगों ने लंगर में प्रसाद ग्रहण किया. गुरुद्वारे के बाहर मीठे पानी की छबील लगायी गयी. गुरुद्वारा सिंह सभा भरतपुर के प्रधान लाल सिंह ने बताया कि गुरु अर्जुन देव का शहादत अतुलनीय है. वह मानवता के सच्चे सेवक और धर्म के रक्षक थे. कार्यक्रम में बबली सिंह, जौनी सिंह, अरुण अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, संतोष कुमार, लबी सिंह, निशान सिंह, अजय साह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें