मारवाड़ी महिला सम्मेलन की बैठक में सामाजिक कार्यों पर जोर

राष्ट्रीय व प्रांतीय अध्यक्ष सहित अन्य वरीय पदाधिकारी बैठक में हुईं शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 1:15 AM

चास.

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की बैठक बुधवार को चास धर्मशाला मोड़ स्थित एक सभागार में हुई. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरावगी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गीता सोमान और प्रांतीय अध्यक्षा मंजू बगड़िया ने दीप प्रज्वलित व भगवान गणेश जी का स्मरण कर बैठक की शुरुआत की. चास शाखा के सदस्यों ने अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. साथ ही सोनी जालान, पुष्पा अग्रवाल व नीलम हेलीवाल ने स्वागत गीत गाया. स्वागत भाषण में चास शाखा अध्यक्ष अंबिका हेमका ने कहा कि यह बहुत ही खुशी और गर्व की बात है कि चास शाखा 2025 में अपने 50 वर्ष पूरे करने जा रही है. शाखा सचिव विनीता खंडेलवाल ने साल भर के लिए शाखा द्वारा किये गये कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया. शाखा कोषाध्यक्ष उषा झांझरिया ने आय व्यय का ब्यौरा दिया. कार्यक्रम के दौरान चास शाखा की वरिष्ठ सदस्य सुमन सिंघानिया, श्यामा लक्ष्मी रामका, गंगा भालोटिया व प्रांतीय पर्यावरण प्रकल्प की प्रमुख काजल भालोटिया सहित अन्य को सम्मानित किया गया. मौके पर राष्ट्रीय व प्रांतीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में सभी सदस्यों को बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया. महिला सशक्तीकरण, नेत्रदान, रक्तदान, देहदान, चलें गांव की ओर आदि प्रकल्पों पर काम करने के लिए निर्देश दिया. मंच का संचालन सचिव विनीता खंडेलवाल ने किया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version