Bokaro News: चास के पटाखा दुकानों में लगी भीषण आग, 55 दुकान जलकर खाक, जमकर हुई लूटपाट

Bokaro News: पटाखों की दुकान में आग लग जाने से पूरे इलाके में अचानक से अफरा-तफरी मच गई. आग से सुलग कर दुकानों में रखे पटाखे धमाका करने लगे. वहीं, रॉकेट जैसे पटाखे भी इलाके में इधर-उधर जाने लगे.

By Pritish Sahay | October 31, 2024 6:09 PM
an image

Bokaro News: मुकेश झा बोकारो के चास में सड़क किनारे लगे पटाखा दुकान में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. आस-पास के कई पटाखा दुकान भी चपेट में आ गये. हादसे में कुल 66 पटाखों की दुकान में आग लगी, जिसमें से 55 से ज्यादा पूरी तरह जलकर खाक हो गए. दिवाली के मौके पर यहां काफी संख्या में लोग दुकान लगाते हैं.

अचानक मच गई अफरा-तफरी

पटाखों की दुकान में आग लग जाने से पूरे इलाके में अचानक से अफरा-तफरी मच गई. आग से सुलग कर दुकानों में रखे पटाखे धमाका करने लगे. वहीं, रॉकेट जैसे पटाखे भी इलाके में इधर-उधर जाने लगे.

बता दें, जिला प्रशासन की अनुमति के बाद पास में भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण गरगा पुल के पास स्थित खाली जगह में पटाखे की दुकान लगाई जाती है. यहां चास के अलावा बोकारो स्टील सिटी के विभिन्न सेक्टरों के लोग भी आकर पटाखे की खरीदारी करते हैं. बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन की अनुमति के बाद ही दुकान लगाए गये थे. लेकिन, बाजार में सुरक्षा का कोई खास इंतजाम नहीं किया गया था.

आग लगने के बाद हुई जमकर लूटपाट

एक और जहां पटाखा दुकान में आग लग लगने से अफरा-तफरी मच गई. वहीं, मौका पाकर कई लोगों ने दुकानों में लूटपाट शुरू कर दी. कई दुकान में लूटपाट हो गई. बताया जा रहा है कि पटाखे के अलावा लोग पैसा समेत अन्य सामान भी लेकर फरार हो गए.

Also Read: Road Accident: तमाड़ में भीषण सड़क हादसा, खड़ी ट्रक को पार्सल ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, चालक की मौत

पद्मश्री Mukund Nayak की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से ले जाया जाएगा दिल्ली

Exit mobile version