इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा महतो ने किया जनसंपर्क

पेटरवार के विभिन्न पंचायतों का किया दौरा

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 12:58 AM
an image

पेटरवार.

पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो एवं इंडिया गठबंधन से गिरिडीह के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने रविवार को पेटरवार प्रखंड के पतकी, अरजुवा, ओरदाना व कोह पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान पूर्व विधायक श्री महतो ने कहा कि देश की जनता को पिछले दस वर्षों के मोदी सरकार के कार्यकाल में सिर्फ निराशा और नकारात्मकता मिली है. महंगाई, बेरोजगारी किसी से छुपी नहीं है. इस बार गिरिडीह से मथुरा बाबू को जीत दिला कर संसद में भेजें. वहीं प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों से देश की आम जनता परेशान है. मोदी सरकार ने जनहित में अपना वायदा पूरा नहीं किया. सिर्फ जुमला और झूठ इन लोगों का सहारा है. लेकिन इस बार जनता जाग चुकी है और वोट की चोट देने जा रही है. मौके पर इंडिया गठबंधन के कार्य कर्ता काफी संख्या में उपस्थित थे.

झामुमो कार्यकर्ताओं ने चलाया जनसंपर्क अभियान : जैनामोड़.

जरीडीह प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में रविवार को प्रखंड अध्यक्ष पंकज मरांडी के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया. कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों से लोकसभा चुनाव में गिरिडीह से इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में मतदान करने की अपील की. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि तानाशाही की राह पर चलने और संघीय ढांचे पर प्रहार करने वाली केंद्र की मोदी सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने का यही वक्त है. मौके पर आजाद अंसारी, अजय किस्कू, राजाराम सोरेन, बाबूलाल हांसदा, तुलसी मरांडी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version