प्रत्याशी मथुरा महतो इंडिया गठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिले

गिरिडीह लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने सिजुआ, दामोदा, बोकारो, झरिया के इंडिया गठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 12:36 AM
an image

दुगदा. गिरिडीह लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो मंगलवार को अस्वस्थ चल रहे वरीय झामुमो नेता विजय मित्तल व मुन्ना मित्तल के दामोदा स्थित आवास पहुंचे और उनका कुशलक्षेम जाना. श्री महतो ने सिजुआ, दामोदा, बोकारो, झरिया के इंडिया गठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मनोज मित्तल के कार्यालय को देखा. पत्रकारों से बात करते हुए श्री महतो ने कहा कि गिरिडीह की जनता बेरोजगारी और महंगाई से परेशान है. 2024 में मोदी जी जाने वाले हैं. कहा कि वर्ष 2019 में हेमंत सोरेन की सरकार बनी तो 75 प्रतिशत नौकरी स्थानीय लोगों एवं अगल-बगल के लिए आरक्षित करवाया. उसे सख्ती से अनुपालन करवायेंगे. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, पलायन, विस्थापन, शिक्षा, स्वास्थ्य पर उनकी प्राथमिकता होगी. मौके पर वरीय झामुमो नेता विजय मित्तल, मुन्ना मित्तल, मनोज मित्तल, पूर्व विधायक शिवा महतो के बड़े बेटे पूरन महतो, इंटक नेता राजेंद्र साव, पूर्व मुखिया मो आजाद, सूर्यबली साव, सूर्या महतो, महावीर मांझी समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version