गिरिडीह लोस सीट से मथुरा महतो होंगे झामुमो प्रत्याशी

गिरिडीह लोस सीट से मथुरा महतो होंगे झामुमो प्रत्याशी

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2024 12:23 AM

भंडारीदह में बोकारो जिला झामुमो कमेटी की बैठक, बोलीं मंत्री बेबी देवी

कार्यकर्ता अभी से ही चुनाव की तैयारी में लग जाएं : मथुरा महतो

प्रतिनिधि, भंडारीदह

गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में झामुमो अपना प्रत्याशी देगा, पार्टी आलाकमान यह तय कर चुकी है. टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो संसदीय क्षेत्र के लिए सबसे प्रबल दावेदारों में से हैं, उनके नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है. पार्टी की ओर से सिर्फ औपचारिक घोषणा होना बाकी है. ये बातें महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी ने कही. वह गिरिडीह लोकसभा संसदीय क्षेत्र से गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी की जीत को लेकर बोकारो जिला झामुमो कमेटी की भंडारीदह में गुरुवार को हुई बैठक को संबोधित कर रही थीं. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री बेबी देवी ने कहा कि अभी से सभी कार्यकर्ता व पार्टी नेताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. कहा कि चुनाव में हर हाल में इस सीट से झामुमो प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. वहीं झामुमो के संभावित प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि कार्यकर्ता अभी से ही चुनाव की तैयारी में लग जाएं. गिरिडीह सीट पर इस बार निश्चित रूप से झामुमो की जीत तय है. जबकि जिला झामुमो महिला मोर्चा अध्यक्ष व नावाडीह की प्रमुख पूनम देवी ने कहा कि अभी से ही हमें अपने-अपने क्षेत्रों में चुनावी तैयारी में लग जाने की जरूरत है. बैठक में उपस्थित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से मथुरा प्रसाद महतो को प्रत्याशी बनाने पर सहमति जताते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की बात कही. मौके पर झामुमो बोकारो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी, झामुमो नेता मदन मोहन अग्रवाल, मंटू यादव, घुनू हांसदा, राधा सोरेन, जयनारायण महतो, अखिलेश महतो, मोहन मुर्मू, यदू महतो, संतोष रजवार, भोलू खान, मोहम्मद समीद, अशोक मुर्मू , सुभाषचंद्र महतो, जमुल अंसारी, दिवाकर महतो, राजकिशोर पुरी, गोविंद रजक, सोनाराम हेंब्रम सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version