खुली रहेगी मीट-मुर्गा और मछली की दुकानें
बोकारो : नॉनवेज के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. बोकारो शहर में बंद पड़ी मीट, मुर्गा और मछली की दुकानें अब खुलेंगी. सरकार के आदेश के बाद पशुपालन विभाग के जिला पदाधिकारी ने बोकारो जिला दुकानदार संघ को पत्र लिखकर कोरोना को ले बंद मीट, मुर्गा की दुकानों को खोलने को कहा है. उक्त […]
बोकारो : नॉनवेज के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. बोकारो शहर में बंद पड़ी मीट, मुर्गा और मछली की दुकानें अब खुलेंगी. सरकार के आदेश के बाद पशुपालन विभाग के जिला पदाधिकारी ने बोकारो जिला दुकानदार संघ को पत्र लिखकर कोरोना को ले बंद मीट, मुर्गा की दुकानों को खोलने को कहा है. उक्त जानकारी गुरुवार को संघ के जिला अध्यक्ष हाजी इरशाद अहमद खान ने बयान जारी कर दी.
साथ ही जिला अध्यक्ष हाजी इरशाद ने बोकारो शहरी क्षेत्र में मीट मुर्गा और मछली की दुकानों की सूची जारी की है. इसमें लक्ष्मी मार्केट स्थान में प्यारे खस्सी मीट दुकान (मो कलीम मीट दुकान), बासुदेव प्रसाद मीट दुकान, न्यू निराला खस्सी मीट दुकान (मो वशीर), अब्दुल हनीफ चिकन दुकान, मो सिद्दीकी चिकन शॉप, नौशाद आलम चिकन शॉप, गुलाम चिकन दुकान, सेक्टर 9 हटिया मोड़ में अख्तर अंसारी मीट दुकान, राजू चिकन शॉप, इस्लाम चिकन शॉप, सेक्टर 9 बी रोड में मुर्शीद आलम मीट दुकान, स्वरूप लाल साहनी चिकन शॉप, शमशाद मीट दुकान, सेक्टर-11 में जीत कुमार चिकन शॉप शामिल है. उन्होंने कहा : जरूरत के अनुसार और दुकानें खोली जायेगी.
नियम का सही से पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई : जिला अध्यक्ष हाजी इरशाद ने बताया : पशुपालन विभाग का आदेश है कि बिक्री के दौरान स्वच्छता व सामाजिक दूरी बनाए रखेंगे और डोर डिलीवरी की भी व्यवस्था करेंगे. दुकान में हैंड सेनेटाइजर का उपयोग करेंगे. साथ ही कचड़ा मल मूत्र व पंख आदि का सही तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करेंगे. नियम का सही से पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी.