Bokaro News : मेकन के अधिकारियों ने बंद कथारा सीपीपी का किया निरीक्षण
रांची मेकन के अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को कथारा क्षेत्र में बंद सीपीपी (कैप्टिव पावर प्लांट) का निरीक्षण किया.
कथारा. रांची मेकन के अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को कथारा क्षेत्र में बंद सीपीपी (कैप्टिव पावर प्लांट) का निरीक्षण साथ किया. इस दौरान प्लांट के मुख्य गेट के बाहर कथारा ओपी पुलिस एवं क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग के पदाधिकारी व सुरक्षा गार्ड तैनात रहे. टीम ने प्लांट के एक-एक सेक्शन का अवलोकन किया व फोटोग्राफी की.
कोर्ट को सौंपी जायेगी रिपोर्ट
साथ में उपस्थित सीसीएल कथारा क्षेत्र के एसओ इएण्डएम बिपिन कुमार ने बताया कि सीसीएल प्रबंधन और इम्पेरियल पावर कंपनी के बीच प्लांट को लेकर न्यायालय में मामला चल रहा है. न्यायालय के निर्देश पर निरीक्षण हुआ है. रिपोर्ट न्यायालय को सौंपी जायेगी. टीम में शामिल चीफ प्रबंधक एस मल्लिक, प्रकाश गुप्ता सहित कई सहायक प्रबंधकों के अलावा सीसीएल मुख्यालय के इएण्डएम चीफ प्रबंधक सुमित कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, महेंद्र कुमार विश्वक,ओपी थाना के एसआइ रवि चौरसिया, एएसआइ केएन पाठक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
