टीम वर्क के साथ समय पर पूरा करें उत्पादन लक्ष्य
सीसीएल के तकनीकी निदेशक हरीश दुहान ने बुधवार को ढोरी एरिया के एएडीओसीएम (अमलो) और एसडीओसीएम (कल्याणी) परियोजना का निरीक्षण किया.
फुसरो. सीसीएल के तकनीकी निदेशक हरीश दुहान ने बुधवार को ढोरी एरिया के एएडीओसीएम (अमलो) और एसडीओसीएम (कल्याणी) परियोजना का निरीक्षण किया. उन्होंने ढोरी महाप्रबंधक एमके अग्रवाल, एएडीओसीएम पीओ केआर सत्यार्थी, एसडीओसीएम पीओ शैलेश प्रसाद को कोयला उत्पादन व डिस्पैच बढ़ाने के लिए कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि ढोरी प्रबंधन टीम वर्क के साथ कोयला उत्पादन के लक्ष्य को समय से पूरा करे. श्री दुहान ने परियोजना विस्तारीकरण, उत्पादन क्षमता आदि पर विस्तार से चर्चा की. कहा कि सीसीएल कोयला उत्पादन लक्ष्य की ओर अग्रसर है. चालू वित्तीय वर्ष में कंपनी का कोयला उत्पादन लक्ष्य 100 मिलियन टन निर्धारित है, जिसे सभी के सहयोग से निश्चित रूप से पूरा किया जायेगा. कंपनी को सरकार, स्थानीय विस्थापित, श्रमिक प्रतिनिधि और सभी स्टेक होल्डर्स का सहयोग मिलता आ रहा है. उन्होंने कोयला उत्पादन, प्रेषण, खदान विस्तार, पर्यावरण मंजूरी एवं भूमि संबंधित मुद्दों पर विस्तार से जानकारी ली. साथ ही एरिया के कोयला उत्पादन लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने को कहा.
जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन :
डीटी ने कहा कि इसके लिए जो भी संसाधन की जरूरत होगी, उसे हरसंभव उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जायेगा. कहा कि कोलियरी में हॉल रोड और लोगों के आने-जाने का रास्ता दोनों अलग-अलग होना चाहिए. निरीक्षण के दौरान अमलो व्यू प्वाइंट के समीप डीटी श्री दुहान ने कई फलदार पौधे लगाये. निरीक्षण के पश्चात चपरी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर मुख्यालय से आये यूजी जीएम एमके पंजाबी, जीएम एमके अग्रवाल, एसओ माइनिंग अमिताभ तिवारी, पीओ के आर सत्यार्थी, एसओपी प्रतुल कुमार, एसओइएंडएम जयशंकर प्रसाद, पर्यावरण पदाधिकारी गौरव कुमार, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उइके आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है