री-एडमिशन समेत अन्य मामले को लेकर हुई बैठक
री-एडमिशन समेत अन्य मामले को लेकर हुई बैठक
बोकारो. निजी स्कूल में री-एडमिशन समेत अन्य मामले को लेकर शनिवार को जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरिय समिति की बैठक हुई. जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से मांग की गई दस्तावेजों को निजी स्कूल व झारखंड अभिभावक संघ ने समिति को सौंपा. अभिभावक संघ के महेंद्र राय ने कहा : निजी स्कूलों द्वारा प्रतिवर्ष किताब में परिवर्तन किया जाता है. कई मद व नाम बदलकर फीस वसूला जाता है. उपायुक्त विजया जाधव ने कहा : अभिभावकों की समस्या जायज है.सीबीएसई के दिशा-निर्देश का पालन सभी स्कूल को करना होगा. बैठक में जिला समिति सदस्य कौशल किशोर,अजित ठाकुर,अजय कुमार,धनराज चौधरी,संजीत कुमार,रमेश प्रसाद सिंह समेत विभिन्न स्कूल के प्रतिनिधि मौजूद थे.