सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर बीएसएल में हो रहा उत्पादन
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के अंदर शिफ्ट के पहले कमरे के अंदर होने वाली मीटिंग अब कमरे के बाहर ओपन में हो रही है. कार्यस्थल पर कर्मी एक-दूसरे से दूरी बना कर काम कर रहे हैं. ऑफिस में प्रवेश करने से पहले हाथों में सेनेटाइजर लगाने में एक-दूसरे से दूरी बनायी जा रही है. […]
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के अंदर शिफ्ट के पहले कमरे के अंदर होने वाली मीटिंग अब कमरे के बाहर ओपन में हो रही है. कार्यस्थल पर कर्मी एक-दूसरे से दूरी बना कर काम कर रहे हैं. ऑफिस में प्रवेश करने से पहले हाथों में सेनेटाइजर लगाने में एक-दूसरे से दूरी बनायी जा रही है. इस्पात भवन में कमरे के अंदर अधिकारियों की बैठक में भी दूरी बनाकर ऑफिसर बैठ रहे हैं. महिला कर्मियों के टेबल की दूरी बढ़ा दी गयी है़ कोराना के संक्रमण से बचने के लिये बीएसएल में सोशल डिस्टेंस का पालन कर उत्पादन किया जा रहा है.
कई विभाग बंद व कई विभागों का उत्पादन 50 प्रतिशत कम कर मैन पावर भी रिड्यूज कर दिया गया है़ बीएसएल प्रबंधन सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष रूप से फोकस कर रहा है़ इस्पात उत्पादन के साथ कार्यालयों में भी सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा जा रहा है़ साथ हीं रेगुलर कर्मियों के साथ-साथ ठेका मजदूरों को भी सोशल डिस्टेसिंग के प्रति जागरूक किया जा रहा है़ यहां तक की कैंटीन में भी इसका पालन किया जा रहा है़ बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने शनिवार को बताया : प्लांट के भीतर व बाहर सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखा जा रहा है.