सेविकाएं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि को लेकर केंद्रीय मंत्री से होगी वार्ता : अखिलेश

कटघरा में नावाडीह प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 11:35 PM

नावाडीह. नावाडीह प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं की बैठक कटघरा स्थित देवी महतो इंटर कॉलेज में रविवार को सेविका संघ की अध्यक्ष जानकी देवी की अध्यक्षता में हुई. मुख्य रूप से राज्य की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी के पुत्र झामुमो के युवा नेता अखिलेश महतो उपस्थित थे. सेविकाओं और सहायिकाओं ने समस्याओं से अवगत कराया. सेविकाओं ने प्रखंड में कार्यरत मीनू कुमारी की कार्यशैली पर नाराजगी प्रकट करते हुए कार्रवाई की मांग की. श्री महतो ने कहा कि सेविकाएं और सहायिकाएं केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याण योजनाओं को लाभुक तक पहुंचाने का काम करती हैं, लेकिन उचित मानदेय से वंचित हैं. मंत्री बेबी देवी इस वर्ष सभी सेविकाओं को मोबाइल फोन व आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए बर्तन देने की दिशा में काम कर रही हैं. केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि के अभाव में एक वर्ष से इनका मानदेय नहीं मिला है. इस मुद्दे और मानदेय वृद्धि को लेकर मंत्री बेबी देवी के नेतृत्व में सेविकाओं का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मिलेगा. सेविकाओं के नियमितीकरण की मांग भी रखी जायेगी. कहा कि महिला पर्यवेक्षिका मीनू कुमारी की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. शीघ्र ही मंत्री बोकारो डीसी को पत्राचार कर कार्रवाई करने का निर्देश देंगी. बैठक में सेविकाओं ने मानदेय सहित आंगनबाड़ी भवन किराया, पोषाहार की राशि समय पर देने, बाजार मूल्य के अनुपात में पोषाहार राशि की स्वीकृति देने, गैस सिलेंडर की राशि विमुक्त करने आदि मुद्दे उठाये. बैठक में मुख्य रूप मे मंटू नायक, नीलकंठ महतो, नागेश्वर साव, विनय कुमार, सेविका उषा देवी, सुशीला देवी, जीता देवी, रानी शोभा, लीला देवी, अंजू देवी, जहीदा परवीन, सुनीता देवी, अनिता देवी, मीना देवी, किरन देवी, अंजनी देवी, ललीता देवी, हेमन्ती देवी, सहायिका प्रमीला देवी, उर्मिला देवी, कुंती देवी, मीना देवी, अंजू देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version