12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो और कांग्रेस को जनता उखाड़ फेंकेगी : बेनीलाल

फुसरो में झामुमो उलगुलान और झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक

बेरमो़ झामुमो उलगुलान और एटक से संबद्ध झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक चंद्रपुरा मोड़ फुसरो स्थित पार्टी कार्यालय में रविवार की देर शाम को हुई. अध्यक्षता झाकोमयू के केंद्रीय अध्यक्ष भोला प्रसाद व संचालन मधु पासवान ने किया. पार्टी और यूनियन के केंद्रीय महासचिव बेनीलाल महतो ने कहा कि राज्य में आज तक जितने भी दलों की सरकार बनी, सभी ने झारखंड आंदोलनकारियों और झारखंडवासियों के हितों की उपेक्षा की. आने वाले विधानसभा चुनाव में झामुमो और कांग्रेस को जनता उखाड़ फेंकेगी. इस सरकार के संरक्षण में कोयला, लोहा, बालू की खुलेआम लूट हो रही है. झारखंड से खनिज संपदा लूटकर गैर झारखंडी बिहार और यूपी ले जा रहे हैं. यहां के लोग रोजगार के लिए पलायन करने को विवश हैं. झारखंड के लोग आपस में लड़ रहे हैं और इसके कारण आर्थिक और राजनीतिक रूप से पिछड़े हुए हैं. अब बेरमो कांग्रेस से मुक्ति चाहता है. इसके लिए झारखंडी दलों को मिल कर रणनीति के तहत आने वाला विधानसभा चुनाव लड़ने की जरूरत है. कहा कि भाषा आंदोलन झामुमो उलगुलान ने शुरू किया, लेकिन कुछ छात्र नेता बन गये जो झामुमो के खिलाफ कुछ नहीं बोलते. भाजपा बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में चुनाव लड़ कर सत्ता वापसी का सपना देख रही है, जो पूरा नहीं होगा. श्री महतो ने सहायक पुलिसकर्मियों की पुलिस द्वारा की गयी पिटाई की निंदा की. साथ ही पारा शिक्षकों के आंदोलन का समर्थन करते हुए विस्थापिातें के हक के लिए बेरमो से लेकर अशोका आम्रपाली तक आंदोलन किये जाने की बात कही. बैठक में पार्टी और यूनियन का वार्षिक रिटर्न दाखिल करने, संगठन का विस्तार करने, सदस्यता अभियान चलाने, विस्थापितों और कोयला मजदूरों के हक के लिए आंदोलन करने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक को पार्टी के केंद्रीय सचिव नरेश महतो, शंभू नाथ महतो, मनीलाल पाल, आंदोलनकारी जगदीश महतो, छोटेलाल गुप्ता, बसंत सोनी, कमल साव, राजेश कमार, झामुमो यू महिला मोर्चा की अध्यक्ष किरण देवी, अलिया देवी, हेमलाल महतो, वीरेंद्र चौहान, बीरन लोहार, गिरिधारी महतो, जगदीश महतो आदि ने संबोधित किया. मो गुलाम अनवर, पुनीत गिरि, लाल गिरि, महेंद्र मंडल, प्रेमचंद महतो, तीरथ महतो, नीलकंठ महतो, नंदलाल महतो सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें