सेल एससी – एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट की बैठक

फेडरेशन का हॉट स्ट्रिप मिल का ब्रांच कमेटी का गठन

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 1:29 AM

बोकारो.

सेल एससी – एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन, बोकारो यूनिट की बैठक बुधवार को बीएसएल कैंटीन के रेस्ट रूम में हुई. अध्यक्षता केंद्रीय कमेटी सदस्य सह जिलाध्यक्ष शंभु कुमार व संचालन महासचिव करतार सामंत ने किया. शंभु कुमार ने कहा कि सेल एससी – एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन की केंद्रीय कमेटी की बैठक नयी दिल्ली स्थित सेल कॉरपोरेट ऑफिस में सेल प्रबंधन के साथ 23 अप्रैल को गोरंगों मंडल, अध्यक्ष केंद्रीय कमेटी कीअध्यक्षता में हुई थी, जिसमें एससी-एसटी कर्मचारियों से संबंधित अन्य मुद्दों के साथ फेडरेशन को एनजेसीएस में प्रतिनिधित्व का मुद्दा प्रमुखता से रखा गया. वहीं, पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रस्ताव पर फेडरेशन का हॉट स्ट्रिप मिल का ब्रांच कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में सुरेंद्र कुमार अध्यक्ष, शंकर लोहार उपाध्यक्ष, देव कुमार सचिव, अखिलेश प्रसाद संयुक्त सचिव, जितेंद्र प्रसाद कोषाध्यक्ष, किरण कुमार उरांव उपकोषाध्यक्ष व केपी रजक, अनिल मुंडा, विकास एक्का, डॉ हेंब्रम, आज़ाद पासवान और कुलदीप कुमार को कार्यकारिणी सदस्य सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया. बैठक में जय बहादुर, बबलू मांझी, केके दास, साधन मांझी, एसएल रजवार, डी दास, आर मारंडी, बीआर सामंता, अनंत पासवान, राकेश कुमार, आनंद कुमार रजक, प्रेमनाथ, दिलीप कुमार, आलोक लाकड़ा, दिनेश किंडो, सीताराम मांझी, अमित टोप्पो, पंकज कुमार दास, देवेश टुडू, मुकेश कुमार, सच्चु रजवार, ललित उराव, माणिकराम मुंडा, सनातन रजक, संजय कुमार, सिद्धार्थ सुमन, अशोक रजक, शिवबहादुर राम, रणधीर रंजन, अनिल कुमार रमण, राजेश कुमार, संतोष कुमार, रामजीत राम आदि मौजूद थे.

वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के गेट पर मजदूरों का धरना शुरू – तलगड़िया.

वेदांता-इलेक्ट्रो स्टील के कार्यरत मजदूरों ने प्रबंधन पर गलत नीति का आरोप लगाते हुए बुधवार से कंपनी के गेट के समीप तीन दिवसीय धरना शुरू कर दिया है. मजदूरों ने कहा कि वे लोग प्रशिक्षित रैयत मजदूर हैं, जबकि उनसे कांट्रैक्ट पर काम लिया जा रहा है. कहा कि प्रबंधन द्वारा पूर्व में आश्वासन दिया गया था कि नन टेक्नीशियन को तीन वर्ष तथा टेक्नीशियन को एक वर्ष का प्रशिक्षण देकर सभी को ओजीटी में कार्य दिया जायेगा. साथ ही अन्य सुविधाओं के साथ पेमेंट भी बढ़ा दिया जायेगा, परंतु ऐसा नहीं हुआ. धरना पर पलटू महतो, महेश कुमार, धीरेंद्र गोराईं, विकास सिंह, हासिल साईं, प्रदीप सिंह, कामदेव कुमार, बिलाल अंसारी, रथु रजवार, लक्ष्मण महतो, परिमल पांडे, ताहिर अंसारी, अमित चौबे, हासिम साईं, आदि रैयत मजदूर बैठे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version