BOKARO NEWS : बेरमो में आज अमित शाह, योगी आदित्यनाथ व भूपेश बघेल की होगी सभा, कल आयेंगे राहुल गांधी

BOKARO NEWS : बेरमो में गुरुवार को अमित शाह, योगी आदित्यनाथ व भूपेश बघेल की सभा होगी. शुक्रवार को राहुल गांधी आयेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 11:40 PM

बेरमो . गृह मंत्री अमित शाह डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह के कंजकीरो में गुरुवार को और बेरमो के करगली फुटबॉल मैदान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा करेंगे. बेरमो के संडे बाजार फुटबॉल मैदान में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल सभा करेंगे. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शुक्रवार को भंडारीदह में सभा करेंगे.

बोकारो थर्मल.

कंजकिरो मैदान में होने वाली अमित शाह की सभा में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है. बुधवार को बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ, एसडीपीओ वीएन सिंह, बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, पेंक नारायणपुर थाना प्रभारी अनिल लिंडा, नावाडीह के सीओ, बोकारो के सिविल सर्जन, पथ निर्माण विभाग बोकारो के कार्यपालक अभियंता ने जायजा लिया. मंच निर्माण, वीआइपी के आवागमन, लोगों की आवाजाही, पार्किंग आदि व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिये. सभा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन सिन्हा ने कहा कि झारखंड में एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी.

फुसरो

. करगली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा 12 बजे से होगी. बुधवार को बेरमो एसडीएम मुकेश कुमार मछुआ, एसडीपीओ वीएन सिंह, थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने सभा स्थल का निरीक्षण कर तैयारी व विधि-व्यवस्था का जायजा लिया. एसडीएम श्री मछुआ ने कहा कि जगह-जगह पर जवानों को तैनात किया जायेगा. बेरमो के एनडीए प्रत्याशी रवींद्र कुमार पांडेय ने लाखों लोगों से इस सभा में शामिल होकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया है. मौके पर भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, संजय प्रसाद, भाई प्रमोद सिंह आदि मौजूद थे.

गांधीनगर.

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चुनावी सभा संडे बाजार फुटबॉल मैदान में होगी. कांग्रेस नेता सुबोध सिंह पवार ने बताया कि सभा दिन 11 बजे होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version