Bokaro News : स्टैंडिंग कमेटी ऑन सेफ्टी इन कोल माइंस की बैठक

Bokaro News : कोयला श्रमिकों की सुरक्षा व उन्हें मिलने वाली सुविधाओं और अन्य विषयों को लेकर स्टैंडिंग कमेटी ऑन सेफ्टी कोल माइंस की बैठक मंगलवार को दिल्ली में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 12:20 AM
an image

बेरमो. कोयला श्रमिकों की सुरक्षा व उन्हें मिलने वाली सुविधाओं और अन्य विषयों को लेकर स्टैंडिंग कमेटी ऑन सेफ्टी कोल माइंस की बैठक मंगलवार को दिल्ली में हुई. अध्यक्षता केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने की. बैठक में बीएमएस, सीटू, एटक व एचएमएस के नामित सदस्यों ने हिस्सा लिया. खान सुरक्षा सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई. पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णयों का पालन हुआ या नहीं और कितनी राशि कंपनी ने किस बजट में खर्च की, इसकी समीक्षा की गयी. मंत्री ने कहा कि बैठक के दौरान लाये गये विषयों पर गंभीरता से काम किया जायेगा. यूनियन नेताओं ने कहा कि दो साल बाद यह बैठक बुलायी गयी, जबकि छह माह में आयोजन होना है. मंत्री ने आश्वस्त किया कि बैठक अब नियमित होगी. उन्होंने निर्देश दिया कि सुरक्षा को लेकर जो बजट दिया जाता है, इसका उपयोग करें. चिकित्सा, पारा मेडिकल स्टाफ सहित सामाजिक सुरक्षा के मामलों में गंभीरता से काम करें. बैठक में कोयला सचिव, कोल इंडिया चेयरमैन, डीजीएमएस सहित कई अधिकारी भी शामिल हुए. जिन कंपनियों के खान दुर्घटनाएं अधिक हुई हैं, वहां सुरक्षा को लेकर क्या उपाय किये गये, इसकी भी समीक्षा हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version