20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवा भारती बोकारो महानगर के कार्यकर्ताओं की बैठक

सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया

चास. सेवा भारती बोकारो महानगर की ओर से संचालित बाल संस्कार केंद्र, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शिक्षिका, सेवा सारथी सहित कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक गुरुवार को बोकारो सेक्टर दो स्थित संघ कार्यालय में हुई. अध्यक्षता संरक्षक एल एन दीक्षित ने की. महानगर सचिव जयनंदन तिवारी ने बताया कि सेवा भारती की ओर से बोकारो में 16 बाल संस्कार केंद्र, दो सिलाई प्रशिक्षण केंद्र,100 स्वयं सहायता समूह का संचालन किया जा रहा है, इन सेवा कार्यों से 2500 से अधिक लोग लाभान्वित हो रहे हैं. आमंत्रित समाजसेवी शीला प्रसाद ने सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया. मतदाता जागरूकता को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. मतदान कार्य के लिए सेवा भारती के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी. बैठक में सेवा भारती, बोकारो महानगर के उपाध्यक्ष के वासुदेवन, कोषाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद, विभाग सेवा प्रमुख राजेश अग्रवाल, यशपाल, मीना देवी, रेखा देवी, शैल देवी आदि मौजूद थे.

जीजीएसइएसटीसी में कैंपस सेलेक्शन, 10 विद्यार्थी हुए चयनित

बोकारो. गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट काॅलेज, बोकारो में छात्रों के कैंपस सेलेक्शन को लेकर आयोजन हुआ. इसमें चेन्नई की कंपनी श्री राम फाइनेंस लिमिटेड ने हिस्सा लिया. कंपनी के वरिष्ठ एचआर अधिकारी आकाश व मैनेजमेंट ट्रेनी के पोस्ट के लिए छात्रों का ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट लिया. काॅलेज से कुल 10 विद्यार्थी चयनित हुए. इनमें से पांच मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एक कंप्यूटर इंजीनियरिंग व चार एमबीए के छात्र हैं. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. रोही प्रसाद, प्रो. सलीम अहमद, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर अनिल सिंह व तकनीकी सहायक पंकज मिश्रा ने विशेष योगदान दिया. संस्थान अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव सुरेंद्र पाल सिंह वकालेज निदेशक डाॅ. प्रियदर्शी जरुहार ने चयनित छात्रों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें