Loading election data...

BOKARO NEWS : कोल कर्मियों के बोनस को लेकर बैठक 29 को

BOKARO NEWS : कोल कर्मियों के सालाना बोनस (एक्सग्रेसिया) को लेकर 29 सितंबर को दिल्ली में बैठक होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 10:35 PM

बेरमो. कोल कर्मियों के सालाना बोनस (एक्सग्रेसिया) को लेकर 29 सितंबर को दिल्ली में बैठक होगी. यह जानकारी रविवार को एटक नेता व जेबीसीसीआइ सदस्य लखनलाल महतो ने दी. कहा कि एक अक्टूबर को एनसीडीसी (नेशनल कोल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) डे है. इसलिए कोल इंडिया प्रबंधन ने बैठक 29 सितंबर को बुलायी है. मालूम हो कि वर्ष 2023 में कोल कर्मियों को 85 हजार रुपया और वर्ष 2022 में 76500 रुपया बोनस मिला था. इस वर्ष 90-95 हजार रुपये बोनस मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है. सीआइएल के नेट प्रॉफिट में नेट 10 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है, इस लिहाज से बोनस बढोतरी की मांग बैठक में यूनियन नेता करेंगे. जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023- 24 में कोल इंडिया को 37,369 करोड़ रुपये का लाभ हुआ. 2023- 24 में कोयला उत्पादन 773.63 मिलियन टन दर्ज किया गया था. बोनस का लाभ कोल इंडिया और अनुषांगिक कंपनियों सहित एसीसीएल के ढाई लाख कामगारों को मिलेगा.

किस वर्ष कितना बोनस मिला

वर्ष रुपये

2007 6,0002008 8,350

2009 10,0002010 15,0002011 21,0002012 26,5002013 31,5002014 40,0002015 48,5002016 54,0002017 57,0002018 60,5002019 64,7002020 68,5002021 72,5002022 76,5002023 85,000

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version