डीवीसी आवासों के लीज व रेंट नीति को लेकर बैठक

डीवीसी आवासों के लीज व रेंट नीति को लेकर बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 11:15 PM

बोकारो थर्मल. डीवीसी मुख्यालय के निर्देश पर अवकाश प्राप्त कर्मियों को आवास लीज पर देने एवं आवंटित आवासों के रेंट से संबंधित संशोधित नीति को लेकर पंजीकृत यूनियनों व संघों के प्रतिनिधियों की बैठक प्रबंधन के साथ शनिवार को बोकारो थर्मल पावर प्लांट स्थित सभागार में हुई. यूनियन व संघ नेताओं ने कहा कि डीवीसी के पेंशनर या उनकी जीवित पत्नी को आवास लीज पर देने का प्रावधान बनाया जाये. इसी प्रकार पेंशनरों के आवास का रेंट कार्यरत कामगारों व अधिकारियों के आवासों के रेंट की तुलना में दोगुना ही वसूल किया जाये. प्रबंधन ने मामलों से मुख्यालय प्रबंधन को अवगत कराने की बात कही. बैठक में प्रबंधन की ओर से एचओपी आनंद मोहन प्रसाद, डीजीएम प्रशासन बीजी होलकर, डीजीएम सिविल विश्वमोहन गोस्वामी, प्रबंधक एचआर रोहित कुमार, अभिषेक कुमार के अलावा डीवीसी पेंशनर्स एसोसिएशन के आरएस पांडेय, राज कुमार रजक, कर्मचारी संघ के सदन सिंह, कंतराज प्रसाद, पेंशनर एसोसिएशन के सुनील कुमार, सुंदर शर्मा, श्रमिक यूनियन के बृज किशोर सिंह, पीसी मेहता, स्टाफ एसोसिएशन के राम नारायण राम, बिनोद सिंह, कामगार संघ के रवि चंद्रन कुमार, विकास तिवारी, बीएमएस के ए बासु, राजदेव सिंह, इडीसीएल के रामलाल पासवान थे.

Next Article

Exit mobile version