Bokaro News : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक

Bokaro News : गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बुधवार को बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 11:02 PM

तेनुघाट. गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बुधवार को बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में बैठक हुई. बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी, पुलिस निरीक्षक, अंचलाधिकारी, नप कार्यपालक पदाधिकारी, विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि, विद्यालयों के प्राचार्य व अन्य उपस्थित थे. अध्यक्षता एसडीओ मुकेश मछुआ और एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने की. झंडोत्तोलोन और झांकी को लेकर कई दिशा- निर्देश दिये गये. झंडोत्तोलन के पूर्व सभी जगह की सफाई व रंग-रोगन कराने को कहा गया. कहा गया कि तेनुघाट स्थित चिल्ड्रेन पार्क में स्कूलों द्वारा झांकी प्रस्तुत की जायेगी और परेड किया जायेगा. परेड का पूर्वाभ्यास 21, 22 व 24 जनवरी को चिल्ड्रेन पार्क तेनुघाट में किया जायेगा. 23 जनवरी को प्रशासन और पत्रकार एकादश के बीच दोस्ताना मैच खेला जाएगा. बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी कनिष्क कुमार , अवर निबंधक तूलिका रानी, उपकोषागार पदाधिकरी, टीटीपीएस, सीसीएल, डीवीसी, आइएल के पदाधिकारी, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार, जेलर नीरज कुमार, तेनुघाट डिग्री कॉलेज के प्राचार्य सुदामा तिवारी, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य बिपिन कुमार, प्राचार्य सुदामा तिवारी, अधिवक्ता वीरेंद्र प्रसाद, सुभाष कटरियार, मुकेश कुमार, मिथिलेश कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version