राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर बैठक

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर बैठक

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 12:06 AM

तेनुघाट. 13 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर सोमवार को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला जज प्रथम अनिल कुमार ने अनुमंडल के पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की. कहा कि लोक अदालत को लेकर जो भी नोटिस भेजे जाये, उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाया जाए, ताकि अधिक से अधिक मामले का निष्पादन संभव हो सके. बैठक में उपस्थित बैंक अधिवक्ता सहित अन्य विभाग के पदाधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत के निष्पादन में सहयोग करने के कई दिशा निर्देश दिया गया. प्रेम नाथ पांडेय ने नये कानून के अनुसार काम करने के बारे में बताया. जिला जज द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी ने कहा कि लोक अदालत के लिए बिजली विभाग के अधिक से अधिक मामलों को निष्पादित करने के लिए नोटिस भेजे जा रहे है. एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति ने भी नोटिस तामिल कराने को लेकर निर्देश दिया. एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति की सचिव रश्मि अग्रवाल ने कहा कि उम्मीद है पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा. सब जज द्वितीय राजेश रंजन कुमार, मुंसिफ शिवराज मिश्रा, अधिवक्ता सुभाष कटरियार, शैलेश चंद्र, जीवन सागर, कल्याणी आदि ने भी अपने विचार रखे. पुलिस प्रशासन की ओर से अजीत कुमार, अशोक कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, शशि शेखर कुमार, जितेंद्र कुमार, श्री निवास सिंह, मनीष कुमार, सुमन कुमारी, जीतेश कुमार, रजी अहमद, अर्जुन राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version