16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुसरो नप के सफाई कर्मियों के वेतन बढ़ोतरी को लेकर बैठक

फुसरो नप के सफाई कर्मियों के वेतन बढ़ोतरी को लेकर बैठक

फुसरो. फुसरो नगर परिषद के कार्यालय सभागार में पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया ने सोमवार को प्रशासक गोपेश कुंभकार व सफाई कर्मियों के साथ बैठक की. पूर्व में नप की बोर्ड बैठक में लिये गये प्रस्ताव को ध्यान में रखते हुए सफाई कर्मियों के वेतन बढ़ोतरी को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही एरियर भुगतान, इपीएफ में हुई गड़बड़ी की सुधार, नियमानुसार आठ घंटा काम लेने पर भी चर्चा की गयी. पूर्व अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने कहा कि सफाई कर्मियों का काफी दिनों से शिकायत आ रही थी कि बढ़ाया गया वेतन नहीं दिया जा रहा है, जबकि सरकारी गाइड लाइन के अनुसार वेतन बढ़ाया गया था. बैठक में सफाई कर्मियों का काफी समस्या का हल किया गया है. पुराना बकाया वेतन एक माह के अंदर एरियर के रूप में देने का आश्वासन कार्यालय पदाधिकारी ने दिया है. न्यूनतम वेतन बढोतरी करने का भी इओ ने आश्वासन दिया है. साथ ही इओ के साथ एक समीक्षा बैठक भी की गयी. इसमें हमारे कार्यकाल में जिन योजनाओं को पारित किया गया है, उसे धरातल पर उतारा गया या नहीं, इस पर भी बात की गयी. सामुदायिक भवन और मॉडयूलर शौचालयों में पानी की व्यवस्था और अधूरे कार्यों को पूरा कराने का भरोसा इओ ने दिया. इओ ने कहा कि सफाई कर्मियों की समस्याओं का निदान जल्द निकाला जायेगा. विकास योजनाओं को जल्द पूर्ण कराया जायेगा. मौके पर नप कर्मी राजीव रंजन कुमार, शंकर कुमार, सफाई कर्मी छोटू राम, राजेंद्र डोम, राजू हाड़ी, संतोष कुमार, दीपक हाड़ी, धीरज राम, सुदर्शन डोम, अक्षय कुमार, राजेश कुमार डोम, सानू हाड़ी, रौशन कुमार, सनी कुमार, रोहित राम, राजेश हाड़ी, मुकेश घांसी, विक्रम डोम, जटलू डोम, बबलू कुमार, जगू हाड़ी, पवन कुमार, बजरंगी, सावन डोम, अजमेी लाल, विक्की कुमार, राजू हाड़ी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें