कारो प्रबंधन ने माइंस विस्तार लेकर की विस्थापितों के साथ बैठक
विस्थापितों ने सहयोग का दिया भरोसा
फुसरो.
सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के कारो परियोजना कार्यालय में गुरुवार की देर शाम को प्रबंधन व विस्थापितों की बैठक में कारो खदान के विस्तारीकरण व विस्थापितों को अधिकार देने को लेकर चर्चा की गयी. पीओ शंभु झा ने कहा कि कोयला उत्पादन पर ही एरिया का भविष्य निर्भर है. कारो बस्ती के विस्थापित माइंस विस्तारीकरण में प्रबंधन का सहयोग करें. कोयला उत्पादन होने से ही विस्थापितों को अधिकार, रोजगार मुहैया हो पायेगा. कहा कि इन दिनों खदान का विस्तारीकरण नहीं होने से कोयला उत्पादन की गति में कमी आयेगी. जिन विस्थापितों की जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है, उन्हें कोल इंडिया की आरआर पॉलिसी के तहत नियोजन व मुआवजा दे दिया जायेगा. विस्थापितों ने कहा कि कोयला उत्पादन को बाधित नहीं किया जायेगा. प्रबंधन विस्थापितों को उनका अधिकार जल्द से जल्द देने का काम करें. कहा कि पुनर्वास स्थल को जल्द से जल्द बेहतर बनाकर विस्थापितों को प्लॉट उपलब्ध कराये. मौके पर रेवेन्नुयु के मनीष माहेश्वरी, समाजसेवी ललिता किंडो, सोहनलाल मांझी, कामनी देवी, मेघलाल गंझू, संजय गंझू आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है