14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव तैयारी को लेरक पीडीएस डीलरों के साथ बैठक

चुनाव तैयारी को लेरक पीडीएस डीलरों के साथ बैठक

फुसरो. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह ने शुक्रवार को राम रतन उच्च विद्यालय ढोरी में प्रखंड व फुसरो नगर के पीडीएस डीलरों के साथ बैठक की. भीषण गर्मी को देखते हुए चुनाव के दिन पीडीएस दुकानों में पेयजल व नींबू-पानी आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. साथ ही वोटरों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही. सीओ ने कहा कि मतदान कर्मियों की असुविधा दूर करने के लिए सभी पीडीएस डीलरों को नजदीकी बूथों में प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी डीलरों को आइडी कार्ड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. साथ ही चुनाव से संबंधित मार्गदर्शिका का वितरण किया गया.

थाना प्रभारियों के साथ की बैठक :

बेरमो सीओ ने अंचल कार्यालय में प्रखंड के सभी थाना प्रभारियों के साथ भी बैठक की. इस दौरान चुनाव के दिन विधि व्यवस्था संधारण, फोर्स के डिप्लॉयमेंट व ठहराव, उनके रहने-खाने की व्यवस्था, उनके परिवहन व्यवस्था आदि विषय पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक में बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार, गांधीनगर थाना प्रभारी, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी व मकोली ओपी प्रभारी मौजूद थे.

मै भी हूं, इलेक्शन एम्बेस्डर अभियान पर चर्चा :

बेरमो सीओ ने अंचल कार्यालय में मैं भी हूं इलेक्शन एम्बेस्डर अभियान को लेकर जेएसएलपीएस के पीपीएम, नोडल पदाधिकारी, फुसरो नगर परिषद के प्रतिनिधि, अंचल निरीक्षक सहित संबंधित कर्मियों के साथ बैठक की. स्वीप गतिविधियों को संचालित करा कर संबंधित वीडियो, फोटो आदि को ट्विट करने का निर्देश दिया गया. मौके पर प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मिथिलेश कुमार पांडेय, फुसरो नप के शंकर कुमार, महिला पर्यवेक्षिका प्रियंका कुमारी, सहायक अध्यापक सोनुकांत वर्मा, जनसेवक सुनील कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर उमेश कुमार महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें