चास के कौशल केंद्र में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव 18 को
13 कंपनियां विभिन्न श्रेणी में पांच हजार पदों पर देगी नियोजन
बोकारो.
मुख्यमंत्री सारथ योजना से मेगा प्लेसमेंट ड्राइव 18 जून को चास तलगड़िया मोड़ स्थित ऐश्वर्य कॉम्प्लेक्स (दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र) में होगा. यह जानकारी शनिवार को ड्रीम वीवर्स एडुट्रैक के सीनियर ऑपरेशन मैनेजर आशीष रंजन धर ने दी. उन्होंने बताया कि विभिन्न 13 कंपनियों की ओर से अलग-अलग श्रेणियों में 05 हजार पदों पर नियोजन किया जायेगा. इसमें आठवीं, दसवीं, 12वीं, आइटीआइ, ग्रेजुऐशन पास छात्र-छात्राओं को नियोजन मिलेगा. नियोजन के बाद 15 से 18 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा.आरवीएस इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अश्विनी सिंह का निधन- बोकारो.
रणविजय स्मारक इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अश्विनी कुमार सिंह का शनिवार को अकस्मात हृदयघात से निधन हो गया. डॉ सिंह रणविजय स्मारक इंटर कॉलेज में 2016 से प्राचार्य बने थे. इसके पूर्व में वनस्पति विज्ञान के अध्यापक भी रह चुके हैं. बड़ी पुत्री बार्वी सिंह ने शनिवार को चास गरगा घाट पर मुखाग्नि दी. डॉ अश्विनी कुमार सिंह भागलपुर टीएनबी कॉलेज से शिक्षा दीक्षा प्राप्त किए थे. उनके निधन पर आरवीएस कॉलेज के प्राचार्य आरडी उपाध्याय, प्रो एसएनपी सिंह, प्रभाशंकर सिंह, डॉ जेएन सिंह, एके सिंह, मुकेश कुमार, आलोक कुमार चतुर्वेदी, एसके सिंह आदि ने शोक संवेदना जतायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है