Bokaro News : ऑल डीवीसी फुटबॉल टूर्नामेंट में मेजिया बना चैंपियन

Bokaro News : ऑल डीवीसी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को बोकारो थर्मल में हुआ. इसमें मैथन की टीम को हरा कर मेजिया की टीम चैंपियन बनी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 12:21 AM

बोकारो थर्मल. ऑल डीवीसी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को बोकारो थर्मल स्थित स्वामी विवेकानंद फुटबॉल मैदान में हुआ. इसमें मैथन की टीम को हरा कर मेजिया की टीम चैंपियन बनी. इसके पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन डीवीसी के मेंबर सेक्रेटरी डॉ जॉन मथाई ने किया.

अधिकारियों ने किया पुरस्कृत

पुरस्कार वितरण समारोह में उन्होंने कहा कि डीवीसी में इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे. डीवीसी कर्मी सबसे ज्यादा फुटबॉल खेलते हैं. एचओपी सुशील कुमार अरजरिया ने कहा कि ऐसे मंच से प्रतिभाओं को मंच देने का प्रयास आगे भी किया जायेगा. मैन ऑफ द मैच का खिताब प्रधान मुर्मू और मैन ऑफ द सिरीज का खिताब सुभाष यादव को दिया गया. एचओपी ने उपविजेता टीम और मेंबर सेक्रेटरी ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मैच में बतौर रेफरी जसविंदर सिंह, राम अयोध्या, दिनेश सोरेन, राजबीर टुडू थे. मैच में बोकारो थर्मल के खिलाड़ी विकास विश्वास को उनके बेहतर योगदान के लिए सम्मानित किया गया. एचओपी श्री अरजरिया, एफजीडी के वरीय जीएम एसएन प्रसाद, डीजीएम बीजी होलकर ने मेंबर सेक्रेटरी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. मैच में उद्घोषक की भूमिका में राम नारायण, विकास विश्वास, संजय राय थे. समारोह का संचालन आरती रानी व रवि कुमार सिन्हा ने किया. समारोह में डीजीएम वित्त सुशील कुमार, वरीय प्रबंधक मनीष चौधरी, दीनानाथ शर्मा, एए अशरफ, विनय कुमार, शाहिद इकराम, अविनाश कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version