Bokaro News : भूमि वापसी को लेकर बेरमो सीओ को सौंपा ज्ञापन

Bokaro News :सीसीएल प्रबंधन से भूमि को वापसी दिलाने की मांग को लेकर ढोरी मौजा के दर्जनों रैयतों ने बेरमो सीओ को ज्ञापन सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 1:16 AM

Bokaro News :सीसीएल प्रबंधन से भूमि को वापसी दिलाने की मांग को लेकर ढोरी मौजा के दर्जनों रैयतों ने बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा. Bokaro News : सीसीएल प्रबंधन से रैयतों की भूमि को वापसी दिलाने की मांग को लेकर खतियानधारी विस्थापित समिति के तत्वावधान में शनिवार को ढोरी मौजा के दर्जनों रैयतों ने बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा. प्रधानमंत्री सहित झारखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपायुक्त व सीसीएल अधिकारियों के नाम लिखे मांग-पत्र सौंपते हुए समिति के सचिव मोहन महतो ने कहा कि ढोरी मौजा के रैयतों की जमीन में सीसीएल द्वारा अवैध कब्जा कर खनन कार्य किया जा रहा है. खेती योग्य भूमि को गड्ढे खदान तथा पहाड़ बना दिया है. रैयत किसानों की जमीन बड़े पैमाने पर ढोरी व बीएंडके क्षेत्र अंतर्गत स्टाफ क्वार्टर, करगली बाजार, फुसरो स्टेशन रोड से लेकर पुराना बीडीओ ऑफिस एवं ढोरी ग्राउंड, पांच नंबर धौड़ा तथा रेलवे साइडिंग तक अवैध कब्जा किया गया. ढोरी ग्राउंड के जमीन में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह द्वारा स्टेडियम के निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया है. साथ ही अन्य जमीन में क्वार्टर और आवास बना है, जिस पर गैर रैयत लोगों का कब्जा है. वैसे जगहों में सीसीएल से मुफ्त पानी, बिजली, सड़क की सुविधा दी गयी है. इस पर रोक लगायी जाए. कहा कि ढोरी मौजा के रैयतों की लगभग दो हजार एकड़ जमीन पर सीसीएल ने कब्जा कर लिया है, जिसके एवज में रैयतों को मुआवजा नहीं दिया गया. उक्त जमीन को वापस किया जाए. ताकि रैयत अपनी जमीन में खेती बाड़ी कर सके और घर बना सकें. कहा कि यहां के रैयत व विस्थापित को प्रधानमंत्री आवास एवं अबुआ आवास योजना सहित अन्य कई कार्य के लिए सीसीएल द्वारा एनओसी नहीं दिया जाता है. ऐसी स्थिति में स्टेडियम नर्मिाण के लिए सीसीएल प्रबंधन ने एनओसी कैसे दे दिया. कहा कि अगर जल्द से जल्द प्रबंधन रैयतों की मांगों पर पहल नहीं करता है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. मौके पर बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, कमलेश महतो, घनश्याम महतो, धनेश्वर महतो, सुनील महतो, नीलकंठ महतो, दौलत महतो, सीताराम महतो, सहोदरी देवी, भुनेश्वर महतो, युगल महतो, शंभु महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version