15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : मानसिक रूप से बिमार नेतालाल, चंद्रपुरा से हुए गायब

शुभम के अनुसार उनके पिता ब्लू रंग का जींस पैंट व बॉस लिखा काले रंग का हुडी पहने हुए है. उनका चप्पल ट्रेन में हीं पड़ा था. इसलिये उन्होंने चप्पल नहीं पहनी होगी. पिता के गायब होने की सूचना शुभम ने अपने घरवालों को भी दे दी है.

बोकारो : मौर्य एक्सप्रेस से सफर कर रहे मोतीहारी के नेतालाल प्रसाद (48) सोमवार की रात चंद्रपुरा स्टेशन से गायब हो गए. मानसिक रूप से बिमार नेतालाल मौर्य एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे और उनके साथ उनका पुत्र शुभम व एक अन्य सहयोगी भी था. शुभम ने बताया कि पिता को रांची में ईलाज करा कर वे मौर्य एक्सप्रेस से घर लौट रहे थे. ट्रेन में सभी अलग-अलग सीट पर बैठे थे. चंद्रपुरा के पहले तक पिताजी सोये हुए थे. चंद्रपुरा आने पर जब उन्हें देखने गये तो वे अपनी सीट पर नहीं थे. अगल बगल खोजने पर भी वे नहीं मिले तो अपने सहयोगी के साथ चंद्रपुरा स्टेशन पर ही उतर गये.

सीसीटीवी में मिला सुराग

प्लेटफार्म में भी उनको खोजा मगर वहां भी नहीं मिले. बाद में जीआरपी को इसकी सूचना दी. शुभम ने बताया कि सीसीटीवी में उनके पिता चंद्रपुरा स्टेशन से पश्चिम दिशा में ट्रैक पर जाते दिखे हैं. आज दिन भर माईक से उनकी खोज व सूचना लोगों को दी गयी मगर शाम तक उनका पता नहीं चल पाया था. शुभम के अनुसार उनके पिता ब्लू रंग का जींस पैंट व बॉस लिखा काले रंग का हुडी पहने हुए है. उनका चप्पल ट्रेन में हीं पड़ा था. इसलिये उन्होंने चप्पल नहीं पहनी होगी. पिता के गायब होने की सूचना शुभम ने अपने घरवालों को भी दे दी है.

Also Read: बोकारो : क्वार्टर पर कब्जा व जमीन पर अवैध निर्माण को ले एक्शन मोड में बीएसएल प्रबंधन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें