स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का दिया संदेश

स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का दिया संदेश

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 11:03 PM

फुसरो. अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में रविवार को फुसरो में साइक्लोथोन 4.0 का आयोजन किया गया. मौके पर फिट इंडिया के तहत साइकिल रैली निकाली गयी. मंच के वरिष्ठ सदस्य ललित अग्रवाल ने रैली को हरी झंडी दिखायी. इसके बाद साइकिल रैली अग्रसेन स्मृति भवन फुसरो से निकल कर बैंक मोड़, फुसरो बाजार होते हुए पुराना बीडीओ ऑफिस पहुंची. रैली में कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी व अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो के 100-125 बच्चे शामिल हुए. मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था. नियमित साइकिलिंग से स्वास्थ्य में सुधार होता है और यह पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान देती है. मौके पर कार्यक्रम संयोजक मनोज गोयल, अरुण अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, पिंटू राइका, टिवन्केश गोयल, प्रवीण अग्रवाल, मीनू खेतान, सोनू डांडेवाला, मुकेश शर्मा, राजू खेमका, रिंकू अग्रवाल, मंच के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, सचिव संदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिलीप खेतान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version