20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का दिया संदेश

बीएसएल. घटना रिपोर्टिंग व जांच प्रणाली-आइआरआइएस समिति की बैठक

बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन तथा अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद की अध्यक्षता में मंगलवार को घटना रिपोर्टिंग और जांच प्रणाली (आइआरआइएस) की समिति की बैठक का आयोजन अधिशासी निदेशक (संकार्य) के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया. अधिशासी निदेशक श्री प्रसाद ने सुरक्षा के प्रति सभी को जागरूक रहने का संदेश दिया. कार्यक्रम की शुरुआत में जेसीएसएसआइ द्वारा पिछले वर्ष कराये गये पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया. पोस्टर प्रतियोगता में प्रथम पुरस्कार डॉ वर्षा कुमारी को व निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्रीति शर्मा व नितेश रंजन को प्रदान किया गया. तृतीय पुरस्कार अर्जुन, एनसी पाठक, मो. इमरान व विजय कुमार को मिला.

नियर मिस एंट्री प्रतियोगिता में सिंटर प्लांट विभाग प्रथम

अप्रैल माह में बोकारो इस्पात संयंत्र में नियर मिस एंट्री प्रतियोगिता में सिंटर प्लांट विभाग को प्रथम, आरएमएचपी विभाग को द्वितीय व ब्लास्ट फर्नेस को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अधिशासी निदेशक श्री प्रसाद ने पुरस्कार पाने वाली टीम को बधाई दी.

प्रशांत निरवाल, सहायक प्रबंधक ( सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से आइआरआइएस की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. संचालन अनिरुद्ध दिवाकर रामटेके सहायक प्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) ने किया. बैठक में मुख्य महा प्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) बीके सरतापे, मुख्य महा प्रबंधक (सीओ एंड सीसी) राकेश कुमार, मुख्य महा प्रबंधक (आरएमएचपी) धनञ्जय कुमार, मुख्य महा प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) एमपी सिंह के साथ वरीय अधिशासी उपस्थित थे.

सिंटर प्लांट के बैंड-2 के कैपिटल रिपेयर का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न

बोकारो : बीएसएल के सिंटर प्लांट बैंड-2 के कैपिटल रिपेयर का कार्य सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद मंगलवार को अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन तथा अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद की उपस्थिति में इसे संचालित किया गया. बीके बेहरा, मुख्य महा प्रबंधक (सिंटर प्लांट), धनञ्जय कुमार, मुख्य महा प्रबंधक (आरएमएचपी), जेवी शेखर, मुख्य महा प्रबंधक (शॉप्स), एमपी सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस), डी सरकार, मुख्य महा प्रबंधक (विद्युत्) आदि उपस्थित थे. सिंटर प्लांट के बैंड-2 के कैपिटल रिपेयर में मशीन ड्राइव, गियर बॉक्स, बैटरी के रूफ चेंजिंग आदि महत्वपूर्ण कार्य को सुरक्षा पूर्वक संपादित किया गया. बीके बेहरा के नेतृत्व में सिंटर प्लांट के महा प्रबंधक अंशुमाली, एसके सिंह, सी ठाकुर, ए हाज़रा, ए गुप्ता व इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल अनुरक्षण के वरीय अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से नियत समय में पूरा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें