मानव शृंखला बना कर नशा से दूर रहने का दिया संदेश
मानव शृंखला बना कर नशा से दूर रहने का दिया संदेश
फुसरो. फुसरो नगर परिषद की ओर से रविवार को मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के द्वारा नप कार्यालय से बैंक मोड़ फुसरो तक मानव शृंखला बना कर लोगों को जागरूक किया गया. इओ गोपेश कुंभकार ने कहा कि मादक पदार्थ मानव जीवन के लिए हानिकारक है. इसका उपयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इसके सेवन करने से कई गंभीर बीमारियां होती है. सिटी मिशन मैनेजर सुजीत कुमार त्रिवेदी ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने की जरूरत है. दिव्यांश मिश्रा ने कहा कि नशे से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है. परिवार की स्थिति दयनीय हो जाती है. इस दौरान महिलाओं ने हम सब का एक ही नारा नशा मुक्त हो जीवन हमारा, ड्रग्स के कुचक्र को तोड़ो-जीवन से नाता जोड़ो आदि नारे लगाये गये. मौके पर सामुदायिक संघटनकर्ता तपन कुमार अड्डी, सामुदायिक संसाधन सेविका रेखा देवी, लक्ष्मी सिंह, मुन्नी देवी, पिंकी नारंग, सुनीता देवी, बेबी देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है