फुसरो.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बेरमो क्षेत्र के कई जगहों पर शुक्रवार को योग शिविर का आयोजन किया गया. इसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजसेवियों, विभिन्न दलों के नेताओं, महिलाओं, युवाओं, छात्रों, बुजुर्गों ने उत्साह से भाग लिया और योग आसनों का अभ्यास कर योग से निरोग रहने का संदेश दिया.सीसीएल ऑफिसर्स क्लब, ढोरी :
ढोरी क्षेत्र के जीएम कॉलोनी स्थित ऑफिसर्स क्लब में जीएम रंजय सिन्हा सहित तमाम अधिकारियों तथा यूनियन प्रतिनिधियों ने योगाभ्यास किया. यहां योगाचार्य दीपक कुमार महतो ने योगाभ्यास कराया. जीएम श्री सिन्हा ने कहा कि योग करने से तमाम तरह की बीमारियों से निजात मिलती है. मौके पर एसओपी प्रतुल कुमार, पीओ रंजीत कुमार, एएफएम राजीव कुमार, पर्यावरण अधिकारी गौरव कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उइके, डॉ अरविंद कुमार, तौकीर आलम, अरुण कुमार यूनियन प्रतिनिधि महेंद्र चौधरी, विकास सिंह, जयनाथ मेहता, नरेश महतो, कुंज बिहारी प्रसाद, आर उनेश, राजू भुखिया, उज्ज्वल मुखर्जी आदि मौजूद थे.सीसीएल ऑफिसर्स क्लब, बीएंडके :
सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के ऑफिसर्स क्लब में योग दिवस मनाया. योगाचार्य सीनियर सर्वेयर कारो के राजकिशोर मंडल ने लोगों को योगाभ्यास कराया. जीएम के रामा कृष्णण, पीओ शंभुनाथ झा, अरविंद कुमार शर्मा, वीएन पांडेय, पीओ केकेओसीपी केएस देवाल, एसओपीएनपी कुमार सौरभ, एसओ सिविल सतीश सिन्हा, मनोज कुमार शर्मा, पीएन सिंह, चंदन कुमार, प्रेक्षा मिश्रा आदि ने योगाभ्यास कियाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है