BOKARO NEWS : कसमार प्रखंड के बगदा में दुर्गा पूजा के अवसर पर जय भवानी क्लब द्वारा नाट्य मंचन की पिछले 70 वर्षों से चली आ रही परंपरा को इस बार भी कायम रखा गया. इस वर्ष गांव के युवकों की बजाय स्कूली बच्चियों ने नाट्य मंचन किया. ‘चिता सजा दो’ नामक नाटक विधवा विवाह पर केंद्रित था. इसके अलावा दहेज प्रथा से होने वाली परेशानियों और दिक्कतों को भी दर्शाया गया. उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बगदा की कक्षा आठवीं व नौवीं की बच्चियों ने आकर्षक अभिनय कर खूब वाहवाही लूटी. नाटक में दर्शकों अंत तक जमे रहे. नाट्य अभिनय में भाग लेने वाली बच्चियों में शिल्पा कुमारी, अंकिता कुमारी, शीतल कुमारी, शांति कुमारी, प्रियंका कुमारी, बबली कुमारी, हनी कुमारी, ज्योत्सना कुमारी, सोनी कुमारी, मनीषा कुमारी, आरती कुमारी, रविता प्रिया आदि शामिल थीं. नाट्य निर्देशन सुधीर स्वर्णकार व पार्श्व निर्देशन संजय सिंह ने किया. रूप सजा भूषण महतो, सृष्टिधर महतो, जयप्रकाश वर्मा व सागर स्वर्णकार ने किया. पात्र परिचय सिद्धेश्वर प्रजापति ने कराया. मौके पर स्थानीय मुखिया गीता देवी, पंचायत समिति सदस्य मौ भट्टाचार्य के अलावा पूजा कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य एवं ग्रामीण बड़ी संख्या मौजूद थे. इस अवसर पर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप उपाध्यक्ष बबीता कुमारी समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंचे तथा कलाकारों एवं आयोजन समिति को बधाइयां दी.
खैराचातर : नच बलिए में बच्चों ने पेश किया नृत्य
कसमार प्रखंड में दुर्गापूजा धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. खैराचातर में आयोजित ‘नच बलिए : सीजन- 8’ में स्थानीय बच्चे-बच्चियों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी. इस दौरान राकेश रोशन, तनु, आराध्या, तमन्ना, विवेक, माही, शिवांगी, स्मिता, हर्षित चौबे, मुरली जूनियर, डांसर प्रेम, मिस्टी, संतोष, अपु, प्यारी, वर्षा, माही कपरदार, दक्ष आदि ने एक से बढ़कर एक एकल व समूह नृत्य पेश किया. कुछ बच्चों ने स्पीच भी दिया. संचालन मनीष जायसवाल ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विशाल पोद्दार, बादल दे, सुजीत दे अमितेज जायसवाल, निशाकर दे, घनश्याम महतो, विजय, प्रशांत, संदीप, सुंदरलाल, देवेश, राज दे, अभिषेक, विनीत आदि ने अहम भूमिका निभायी. इधर, कसमार के बाजारटांड़ स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा मंदिर कमेटी द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नवमी एवं दशमीं की रात को किया गया. शुक्रवार को स्थानीय बच्चे-बच्चियों व शनिवार को आसनसोल के कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है