प्रतिनिधि, बोकारो.
बोकारो जूडो संघ की ओर से चिन्मय विद्यालय सेक्टर-05 में आयोजित दो दिवसीय बोकारो जिला जूडो प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त मंत्री के पूर्व ओएसडी विवेक सिंह व विशिष्ट अतिथि ओएनजीसी स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर जोशी अनूप मिंस थे. जूडो संघ के सचिव राजीव सिंह ने कहा कि लगातार छठी बार 361 प्वाइंट लेकर एमजीएम स्कूल के खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया है. मुख्य अतिथि विवेक सिंह ने कहा कि आज के दौर में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है. चिन्मया स्कूल के प्राचार्य सूरज शर्मा, एमजीएम स्कूल के प्राचार्य जोशी वर्गीस, जूडो संघ के अध्यक्ष विनय आनंद, प्रदेश अध्यक्ष केएन त्रिपाठी व सचिव परीक्षित तिवारी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.प्रतियोगिता का परिणाम :
एमजीएम स्कूल बोकारो 31 स्वर्ण पदक, 21 रजत पदक, 16 कांस्य पदक, बोकारो स्पोर्ट्स क्लब को 10 स्वर्ण पदक, 17 रजत पदक, 18 कांस्य पदक, मिथिला अकेडमी स्कूल को 03 स्वर्ण पदक, 04 रजत पदक, 04 कांस्य पदक, वीआरएल डीएवी पब्लिक स्कूल को 01 रजत पदक, 07 कांस्य पदक, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल को 06 कांस्य पदक, चिन्मया विद्यालय को एक स्वर्ण पदक व छह कांस्य पदक, लोयला पब्लिक स्कूल को 02 रजत पदक व 05 कांस्य पदक, होली क्रॉस स्कूल को 01 कांस्य पदक, बोकारो मार्शल आर्ट अकेडमी को 04 स्वर्ण पदक, 01 रजत पदक व 01 कांस्य पदक मिला. वहीं, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सब जूनियर और कैडेट बालक लाइट वेट वर्ग में राजवीर सिंह चुने गये. सब जूनियर और कैडेट बालिका लाइटवेट वर्ग में सुरभि कुमारी का चयन हुआ. सब जूनियर और कैडेट बालक हैवीवेट में संदीप कुमार, सब जूनियर और कैडेट बालिका हैवीवेट में अनुष्का सिंह, जूनियर और सीनियर बालक लाइटवेट में आयुष राज पाठक, जूनियर और सीनियर बालिका लाइटवेट में सृष्टि आनंद, जूनियर और सीनियर बालक हैवीवेट में मीत राज, जूनियर और सीनियर बालिका हैवीवेट में साक्षी श्रीवास्तव चुना गया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में संजू कुमार, दीपक कुमार, आयुष ठाकुर, साक्षी श्रीवास्तव, आयुष पाठक, जेबा नाज, आदिति सिंह, पूजा कुमारी, अर्जन खान, चिन्मय कुमार, नईम अंसारी, वासुदेव कुमार, प्रवीण कुमार, धानांतर कुमार का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है