Jharkhand News : BIT देवघर में कंप्यूटर साइंस की छात्रा अदिति स्नेह को Microsoft ने दिया 51 लाख का पैकेज
Jharkhand News : झारखंड के बोकारो जिले के बोकारो थर्मल निवासी डीवीसी कर्मी सुनील कुमार एवं अंजली की पुत्री अदिति स्नेह को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने 51 लाख रुपये के पैकेज पर कंपनी में प्लेसमेंट दिया है. अदिति बीआइटी देवघर से कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं.
Jharkhand News : झारखंड के बोकारो जिले के बोकारो थर्मल निवासी डीवीसी कर्मी सुनील कुमार एवं अंजली की पुत्री अदिति स्नेह को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने 51 लाख रुपये के पैकेज पर कंपनी में प्लेसमेंट दिया है. अदिति बीआइटी देवघर से कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं. उनका सत्र 2023 जून में पूरा होगा.
बारहवीं में स्कूल टॉपर रही थीं अदिति
अदिति ने दसवीं और बारहवीं साइंस की परीक्षा डीएवी स्वांग से उत्तीर्ण की थी. बारहवीं साइंस की परीक्षा में वर्ष 2019 में वह स्कूल टॉपर रही थीं. अदिति अपनी सफलता का श्रेय डीएवी के प्राचार्य, शिक्षकों, अपने माता-पिता एवं अपनी मेहनत को देती हैं. अदिति कहती हैं कि सफलता अपने दम पर पायी जा सकती है, लेकिन उसके लिए मेहनत, लगन और जुनून होना चाहिए़
बोकारो थर्मल डीवीसी सिविल के तीन इंजीनियर सहित 16 का तबादला
डीवीसी कोलकाता के उप निदेशक एचआर संजीव रंजन ने शुक्रवार को बोकारो थर्मल सिविल के तीन एसडीइ इंजीनियरों सहित विभिन्न प्रोजेक्टों के कुल सोलह सिविल के इइ एवं एसडीइ का तबादला का आदेश जारी किया है. वीसी पावर प्लांट के सिविल इंजीनियर कुंदन कुमार को पंचेत, संतोष कुमार लाल को कोडरमा एवं बंधन कुमार राय को तबादला कर मैथन भेजा गया है. जबकि कोडरमा के अमित कुमार का तबादला बोकारो थर्मल किया गया है. डीवीसी चंद्रपुरा के चार सिविल इंजीनियरों का भी तबादला किया गया है. बोकारो थर्मल में तीनों सिविल इंजीनियर विगत 12 वर्षों से भी ज्यादा समय से एक ही स्थान पर थे.
झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष आज आयेंगे संडे बाजार
गांधीनगर: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा संडे बाजार में शनिवार को पूर्णिमा के पावन मौके पर गुरु वाणी के पाठ का भोग पड़ेगा. बेरमो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह ने बताया कि पूर्णिमा के पावन मौके पर झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ यहां पधार रहे हैं, उनका स्वागत एवं सम्मान किया जाएगा. शैलेंद्र सिंह सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बेरमो के नये सदस्यों को एवं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा संडे बाजार कमेटी के नये सदस्यों को सम्मानित करेंगे. इस अवसर पर गुरु वाणी का पाठ होगा एवं गुरु का लंगर वितरित किया जायेगा. इस अवसर पर सारी संगत बेरमो क्षेत्र के सभी समुदाय के लोगों को आमंत्रित किया गया है.