ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर: बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र की लोधी पंचायत के तिसरी गांव के प्रवासी मजदूर भुनेश्वर यादव (42 वर्ष) की मुंबई में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है. साथियों ने चंदा जमा कर उसके शव को बोकारो भिजवाया. मौत की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर है. मृतक का शव सोमवार को उसके गांव पहुंचा. इस दौरान बड़ी संख्या में आस-पास के लोग पहुंचे. परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
15 दिन पहले रोजी-रोजगार के लिए गया था मुंबई
मृतक की पत्नी सविता देवी ने बताया कि उसके पति पहले गांव में ही स्कूल वैन चलाते थे. इससे बहुत कम आमदनी होती थी. घर-परिवार ठीक से नहीं चल पाता था. अच्छी आय और रोजगार की तलाश में 15 दिन पहले मुंबई के वर्ली गये हुए थे. अचानक पति की मौत की खबर सुनकर दंग रह गयी. उनके घर में पति ही एकमात्र कमाऊ सदस्य थे.
प्रवासी मजदूरों ने चंदा इकट्ठा कर शव भिजवाया
बताया जा रहा है कि मुंबई में प्रवासी मजदूर की मौत के बाद आनन-फानन में उनके साथ मंबई में रहने वाले नातेदार व साथियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर पार्थिव शरीर को साथियों को सौंप दिया. इसके बाद मृतक के शव को घर भेजने का विचार किया जाने लगा. मृतक का परिवार काफी गरीब है. इस कारण मुंबई में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों ने चंदा इकट्ठा कर किसी तरह पार्थिव शरीर को फ्लाइट से रांची तक भिजवाया.
गोमिया विधायक ने मुआवजा का दिलाया आश्वासन
सामाजिक कार्यकर्ता लोधी व आजसू मीडिया प्रभारी (गोमिया) मनोज महतो ने घटना की जानकारी गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो को दी. विधायक ने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस का इंतजाम कर पार्थिव शरीर को घर तक भिजवाया. उन्होंने आश्वासन दिया है कि श्रम विभाग से मृतक परिवार को मुआवजा दिलाया जाएगा.
पारिवारिक लाभ के अलावा दिलायी जाएगी विधवा पेंशन
इस संबंध में गोमिया के बीडीओ महादेव कुमार ने कहा कि मृतक के आश्रित परिवार को पारिवारिक लाभ के अलावा विधवा पेंशन दिलायी जाएगी. श्रम विभाग से मिलने वाली राशि भी दिलायी जाएगी. पंचायत की मुखिया जुवैदा खातून के निर्देश पर मुखिया प्रतिनिधि राजू अंसारी ने पीड़ित परिवार से मिलकर सरकार से मिलने वाली सहायता राशि दिलाने और मदद का भरोसा दिया.
Also Read: गुमला: पंजाब से लौटे प्रवासी मजदूर, परिवार ने किया बेदखल