गुजरात में झारखंड के दो प्रवासी मजदूरों की दम घुटने से मौत, मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने अफसरों को दिया निर्देश
Migrant Laborers Death: गुजरात के जामनगर में झारखंड के दो प्रवासी मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गयी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. झारखंड के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है.
Migrant Laborers Death: ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर-गुजरात के जामनगर में झारखंड के गोमिया (बोकारो) और बगोदर (गिरिडीह) के दो युवकों (प्रवासी मजदूर) की दम घुटने से मौत हो गयी है. ये घटना शनिवार रात की है. स्थानीय पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. आज शाम दोनों युवकों का शव गांव पहुंचने की सूचना है. मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. खबर मिलते ही झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने बोकारो और गिरिडीह जिले के श्रम अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिया.
रूम हीटर जलाकर सो गए थे युवक
बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के हुरलूंग गांव के भवानी चौक निवासी स्व. चुरामन महतो का इकलौता पुत्र कुलदीप कुमार महतो (18 वर्ष) रोजगार के लिए गुजरात गया था. वहां पर श्री श्री सिफ्टिंग कंपनी में काम करता था. वह बीती रात आवास में खाना खाकर सो गया था. बगोदर के जमुआरी गांव निवासी गोपाल कुमार (20 वर्ष) भी साथ था. दोनों घर में दरवाजा बंद कर हीटर जलाकर सो गए थे. सुबह जब वे नहीं जगे तो बगल में रहनेवाले लोगों द्वारा काफी देर तक उन्हें जगाया गया, पर वे नहीं उठे. खिड़की से देखने पर दोनों युवक अचेतावस्था में पड़े मिले. आनन-फानन में दोनों को निकट के अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
मंत्री ने अफसरों को दिया निर्देश
ग्रामीणों ने झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद को इसकी सूचना दी है. मंत्री ने बोकारो और गिरिडीह जिले के श्रम अधीक्षक को त्वरित प्रवासी मजदूरों को श्रम विभाग से मिलने वाले मुआवजे के अलावा गुजरात से शव मंगाने का निर्देश दिया. प्रवासी मजदूर की मौत पर गोमिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो ने कहा कि श्रम विभाग से मिलने वाले मुआवजे के अलावा प्रखंड से पारिवारिक लाभ एवं अन्य लाभ दिलाया जाएगा.