प्रवासी मजूदरों काे दिया गया कई योजनाओं का लाभ

प्रवासी मजूदरों काे दिया गया कई योजनाओं का लाभ

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 11:05 PM

नावाडीह. दक्षिण अफ्रीका में फंसे 18 प्रवासी मजदूरों के लौटने के बाद बोकारो उपायुक्त के आदेश पर शनिवार को पेंक सचिवालय में श्रम विभाग द्वारा उनके लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर प्रवासी मजदूरों व उनके परिवार के सदस्यों को सभी प्रकार योजनाओं से आच्छादित कर कई योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ लेने का प्रेरित किया. संयुक्त लेबर कमिश्नर रांची के राजेश प्रसाद ने भवन निर्माण कार्ड, श्रमिक सेफ्टी कीट योजना, श्रमिक औजार सहायता योजना, निर्माण कर्मकार मृत्यु दुर्घटना सहायता योजना, चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना आदि की जानकारी दी. कहा कि प्रवासी मजदूरों के बच्चाें को मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा एक से आठ उत्तीर्ण होने पर प्रति वर्ष पांच हजार व कक्षा नौवीं से स्नातक तक प्रति वर्ष 10 हजार रुपया श्रम विभाग द्वारा दिया जायेगा. इससे पूर्व सभी मजदूरों को भवन निर्माण कार्ड और एक सेट कपड़ा पदाधिकारियों ने दिया. मौके पर उप लेबर कमिश्नर प्रवीण कुमार, बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम, सीओ अभिषेक कुमार प्रधान, कल्याण पदाधिकारी आनंद मांझी, मुखिया सुखमती देवी, पंसस प्रीति कुमारी, नवीन सोरेन, नितिन कुमार वर्मा, सुबल गोप, नीरज कुमार, पंचायत सचिव भगतू तुरी, श्रमिक मित्र लोकनाथ महतो, ऑपरेटर उज्वल रोबिन, खुर्शीद आलम, अब्दुल जाफर, जयनंदन महतो, दिनेश मरांडी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version