13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेन्नई से लौट रहे नावाडीह के प्रवासी मजदूर की ट्रेन से गिर कर मौत

चेन्नई से लौट रहे नावाडीह के प्रवासी मजदूर की ट्रेन से गिर कर मौत

नावाडीह. नावाडीह प्रखंड के एक और प्रवासी मजदूर की मौत हो गयी. पोटसो पंचायत के भवानी गांव निवासी स्व धनेश्वर महतो के पुत्र 30 वर्षीय शिवा महतो की मौत सोमवार की सुबह चेन्नई के आराकोनम रेलवे स्टेशन में ट्रेन से गिर कर हो गयी. वह रोजगार के लिए आठ माह पूर्व चेन्नई गया था. वहां एक क्रशर कंपनी में हाइवा चालक का काम करता था. छुट्टी लेकर घर लौट रहा था. घटना के बाद पत्नी रीता देवी, पुत्री सोनी कुमारी (13 वर्ष) व मोनिका कुमारी (छह वर्ष) का रो-रो कर बुरा हाल है. सूबे की महिला, बाल विकास मंत्री बेबी देवी की पहल के बाद शिवा महतो का शव गांव लाया जा रहा है. संभवत बुधवार को शव गांव लाया जायेगा. शिवा महतो के दोनों छोटे भाई सुकर महतो व राजेश महतो भी गुजरात में मजदूरी करते हैं. पोटसो मुखिया उमेश महतो, पंसस पति महतो, झामुमो नेता रूपलाल महतो, राजू महतो, विश्वनाथ चौधरी, जागेश्वर महतो, महेंद्र महतो, उमेश कुमार, खिरोधर महतो, खेमलाल महतो, लखन महतो आदि शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे.

बताते चले कि इस वर्ष नावाडीह प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक प्रवासी मजदूर पलायन की भेंट चढ़ चुके हैं. पिछले दिनों खरपिटो पंचायत के अरगामो निवासी 42 वर्षीय बुधन महतो की मौत मुंबई में, नावाडीह पंचायत के हुरसोडीह निवासी 40 वर्षीय परमेश्वर महतो की मौत छत्तीसगढ़ में और पोटसो पंचायत के सुरेश साव की मौत मुंबई में हुई थी.

रोजगार के लिए मुंबई गये हुरलूंग के प्रवासी मजदूर का आया शव

ललपनिया.

गोमिया प्रखंड के हुरलूंग गांव के प्रवासी मजदूर कपिल कुमार महतो (45 वर्ष) का शव सोमवार को मुंबई से गांव लाया गया. परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. शुकर महतो का पुत्र कपिल कुमार महतो मुंबई में एक होटल में काम करता था. पिछले दिनों अचानक तबीयत बिगड़ जाने पर साथियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. सूचना मिलते ही मुंबई में रह रहे तिसरी गांव के मुकेश कुमार (फिल्म निर्देशक) पहुंचे और होटल मालिक को शव गोमिया भेजने की बात कही. इसके बाद होटल मालिक द्वारा शव को गोमिया भेजने के लिए 25,000 रुपये दिये और शव भेजने की बात कही. श्री कुमार के सहयोग से हवाई जहाज से शव को रांची भेजा गया. इसके बाद रांची से शव दोपहर में गांव लाया गया. स्व महतो का एक पुत्र और एक पुत्री है. गोमिया सीओ प्रदीप कुमार महतो ने कहा मृतक का ई लेबर कार्ड बना होगा तो श्रम विभाग से मुआवजा दिलाने के लिए पहल की जायेगी. इसके अलावा परिवार को अन्य सरकारी सुविधाएं दिलायी जायेगी. बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन के अलावा पारिवारिक लाभ जल्द दिलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें