23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : सीसीएल ढोरी एरिया में त्रिपक्षीय क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति की बैठक

BOKARO NEWS : सीसीएल ढोरी के ऑफिसर्स क्लब में त्रिपक्षीय क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति की बैठक हुई.

फुसरो. सीसीएल ढोरी के ऑफिसर्स क्लब में शुक्रवार को त्रिपक्षीय क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति की बैठक जीएम रंजय सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. कोडरमा रिजन के डीएमएस एनपी देवरी, डीडीएमएस तेजावत नरेश, डीडीएमएस इलेक्ट्रिकल कोडरमा रीजन रूपेश मेहता, सीसीएल जीएम सेफ्टी एसके सिंह, आइएसओ माइनिंग सीसीएल आरके चौधरी व यूनियन नेताओं ने उद्घाटन किया. डीएमएस ने कहा कि खदानों में अधिकारी व कामगार टीम वर्क के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाह करें तो सुरक्षित उत्पादन होगा. किसी भी हाल में सुरक्षा के प्रति लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए. कार्य के दौरान मोबाइल फोन की जगह वाकीटाकी का इस्तेमाल करें. सर्वे ऑफ वाहनों से प्रबंधन काम लेना बंद करे. जेम्स से खरीदारी की जाने वाले सामानों की क्वालिटी में कमी की शिकायत मिली है, इसको लेकर उच्च अधिकारियों से वार्ता की जायेगी. रिपोर्ट में बहुत सारे तथ्यों को अंकित नहीं किया गया. अगर सुरक्षा मापदंडों की अनदेखी की गयी तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सुरक्षा को लेकर आवश्यक सामग्री कामगारों को समय पर उपलब्ध नहीं कराये जाने पर संबंधित अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए. डीडीएमएस इलेक्ट्रिकल ने कहा कि एसडीओसीएम के ट्रांसमिशन लाइट में काफी जगह ज्वाइंट किया हुआ है, इसमें सुधार करने की जरूरत है. कभी-कभी छोटी-छोटी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बनती है. इसलिए लापरवाही न बरते. डीजीएमएस ने कहा कि खदान में कार्य के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें. मजदूरों को सुरक्षा उपकरण जरूर उपलब्ध कराएं. केंद्रीय अस्पताल के सीएमओ आरएन झा ने कहा कि अस्पताल में डेढ़ करोड़ रुपये के ओटी उपकरण आने वाला है. अल्ट्रासाउंड मशीन है, परंतु टेक्नीशियन की कमी है. इस संबंध में पहल की जा रही है. श्रमिक नेताओं ने कहा कि सीसीएल सुरक्षा को लेकर बैठक तो करती है, परंतु चर्चा के बिंदुओं पर पूरी तरह से अमल नहीं करती है. इसके कारण आये दिन परियोजनाओं में दुर्घटना होती है. ढोरी प्रक्षेत्र की खदानों की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है. सुरक्षा उपकरणों की कमी व नियमों की अनदेखी से भी इंकार नहीं किया जा सकता. लगभग सभी परियोजनाओं में मजदूरों को जूता-टोपी तक मुहैया नहीं कराया गया है. खुली खदानों में हॉल रोड की स्थिति दुरुस्त नहीं है और लाइट की भी कमी है. अस्पताल में चिकित्सक हैं, परंतु संसाधन की कमी है. बैठक का संचालन डिप्टी मैनेजर ज्ञानदीप और धन्यवाद ज्ञापन एसओ एक्सकैवेशन यूके पासवान ने किया. मौके पर पीओ शैलेश प्रसाद, पीओ रंजीत कुमार, एरिया क्वालिटी ऑफिसर एएल यादव, मुनीनाथ सिंह, कर्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, एसओसी मनोज कुमार सहित एचएमकेपी के कैलाश ठाकुर, झाकोकायू के बैजनाथ महतो, इनमोसा के पवन कुमार सिंह, जमसं धीरज पांडेय, यूकोवयू के भीम महतो, सीएमयू के राजू भूखिया, आरकेएमयू के महारुद्र सिंह, बीएमएस के हीरालाल रविदास, एजेकेएसएस के नरेश महतो, पिंटू सिह, अभिषेक कुमार सिंह, रवींद्र कुमार साहनी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें